ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊदो व तीन मार्च को यूपी में फिर बारिश के आसार

दो व तीन मार्च को यूपी में फिर बारिश के आसार

विशेष संवाददाता,राजय मुख्यालय। दो दिन बाद उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बदली-बारिश का सिलसिला शुरू होगा। मौसम निदेशक जे.पी.गुप्त के अनुसार 28 फरवरी और पहली मार्च को मौसम खुला रहेगा मगर दो मार्च को...

दो व तीन मार्च को यूपी में फिर बारिश के आसार
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 27 Feb 2019 07:24 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता-राज्य मुख्यालयदो दिन बाद प्रदेश में एक बार फिर बदली-बारिश का सिलसिला शुरू होगा। मौसम निदेशक जे.पी.गुप्त के अनुसार 28 फरवरी और पहली मार्च को मौसम खुला रहेगा। मगर दो मार्च को पश्चिमी यूपी में अधिकांश स्थानों पर बारिश होगी जबकि पूर्वी यूपी में छिटपुट तौर पर कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं। तीन मार्च को पूर्वी यूपी के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत व आसपास के इलाके में पश्चिमी विक्षोभ के साथ एक चक्रवातीय दबाव बना हुआ है। इस वजह से जम्मू कश्मीर, हिमांचल प्रदेश और उत्तराखण्ड में बारिश और ओलावृष्ट के आसार बने हुए हैं। इसी असर के चलते हरियाणा, चण्डीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी दो-तीन मार्च को बारिश होने के आसार हैं। बिहार, झारखण्ड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी मौसम खराब रहने के आसार बने हुए हैं। बीते 24 घंटों के दरम्यान प्रदेश में सबसे अधिक 3-3 सेंटीमीटर बारिश सफीपुर और मिश्रिख में रिकार्ड की गई। इसके अलावा छिबरामऊ, निघासन, हरदोई, इटावा,बर्थना में 2-2, सिधौली, सीतापुर, धौरहरा, बिल्होर और अमरोहा में एक-एक सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें