Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsRailways Enhances Passenger Safety with New Track Recording Car

ट्रैक रिकॉर्डिंग कार से ट्रैक की निगरानी में होगी आसानी

Lucknow News - लखनऊ में रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक नई ट्रैक रिकॉर्डिंग कार विकसित की है। इस कार के जरिए ट्रैक की स्थिति और आसपास की गतिविधियों की निगरानी की जा सकेगी। यह तकनीक मानवीय भूल को कम करने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 6 Dec 2024 09:17 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं। इस दिशा में रेलवे ने एक कदम और बढ़ा दिया है। आरडीएसओ ने ऐसा ट्रैक रिकॉर्डिंग कार डिजाइन किया है, जहां रेल ट्रैक, स्लीपर, गिट्टी से लेकर आसपास की गतिविधियों को रिकार्ड करने के अलावा सड़क की भी निगरानी की जा सकेगी। ट्रैक रिकॉर्डिंग के जरिए ट्रैक पर आए बदलाव को अब रिकॉर्डिंग कार की मदद से तुरंत पहचाना जा सकेगा। इससे ट्रेन का सफर और सुरक्षित होने के साथ ट्रैक की निगरानी करने में भी आसानी होगी।

ट्रेन के सफर और पुख्ता बनाने के लिए अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) ने ट्रैक रिकॉर्डिंग कार तैयार किया है। गुरुवार को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दिल्ली में इसका निरीक्षण किया। इस मौके पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सतीश कुमार और उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा समेत कई वरिष्ठ अफसर मौजूद रहे।

मानवीय भूल को खत्म करने में मदद मिलेगी

आरडीएसओ के बनाये ट्रैक रिकॉर्डिंग कार से मानवीय भूल को खत्म करने में मदद मिलेगी। यह कार इंटीग्रेटेड ट्रैक मॉनिटरिंग सिस्टम (आईटीएमएस) बोर्ड के लिए बनाई गई एक प्रणाली है। इसकी मदद से ट्रैक की निगरानी 20 से 200 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हो सकेगी। इस ट्रैक रिकॉर्डिंग कार में लेजर सेंसर, हाईस्पीड कैमरे, इनकोडर, लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग, एक्सेलेरोमीटर और जीपीएस लगा है।

रेलवे ट्रैक व सड़क पर भी चल सकेगी कार

आरडीएसओ ने ट्रैक रिकॉर्डिंग कार को इस लिहाज से डिजाइन किया है कि वह रेलवे ट्रैक के अलावा सामान्य सड़कों पर भी चल सकेगी। कार के चारों पहियों को इसी प्रकार से डिजाइन करके तैयार किया गया है कि जरूरत पड़ने पर इस आधुनिक उपकरण से ट्रैक और सड़क दोनों की निगरानी हो सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें