रेलवे अस्पताल में लगेंगी डायलिसिस मशीन
रेलवे अस्पताल में डायलिसिस मशीनें लगाई जाएंगी और क्रॉनिक बीमारियों के लिए तीन महीने की दवा देने का आदेश जारी किया गया है। यह निर्णय रेलवे अस्पताल के महाप्रबंधक द्वारा लिया गया है, जिससे हजारों...
रेलवे अस्पताल में डायलिसिस मशीन लगेंगी। साथ ही क्रॉनिक बीमारियों में तीन महीने की दवा देने का आदेश जारी करने का निर्देश दिया गया है। रेलवे अस्पताल के महाप्रबंधक ने प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक को निर्देश दिया है। वहीं रेलवे अस्पताल में डायलिसिस मशीन भी खरीदे जाने के लिए आदेश जारी कर दिया है। जिसके बाद पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन ने इस पर खुशी जताई है। एसोसिएशन के मंडल प्रचार मंत्री पुष्कर सक्सेना ने बताया कि इससे हजारों रेलकर्मियों को लाभ मिलेगा। अमिय रमण, डीएम त्रिपाठी, राधेश्याम सिंह, एके कोहली, सुभाष चौधरी, मुन्नी लाल गुप्ता, भानु प्रकाश नारायण, अशोक सिंह, नजमुद्दीन आदि ने भी आभार व्यक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।