ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊरेलवे बोर्ड के सदस्य ने परखीं यात्री सुविधाएं

रेलवे बोर्ड के सदस्य ने परखीं यात्री सुविधाएं

लखनऊ। रेलवे बोर्ड सदस्य परिचालन और व्यवसाय विकास संजय कुमार मोहंती शनिवार को लखनऊ...

रेलवे बोर्ड के सदस्य ने परखीं यात्री सुविधाएं
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 26 Nov 2022 08:25 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। रेलवे बोर्ड सदस्य परिचालन और व्यवसाय विकास संजय कुमार मोहंती शनिवार को लखनऊ जंक्शन पर चल रहे विकास कार्यों और यात्री सुविधाओं की जानकारी ली। पूर्वोत्तर लखनऊ जंक्शन और उत्तर रेलवे के लखनऊ चारबाग स्टेशन का डीआरएम के साथ उन्होंने निरीक्षण किया। उन्होंने लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर सरकुलेटिंग एरिया, कैब-वे एरिया, स्टेशन प्लेटफार्म, कानकोर्स एरिया, लग्जरी ट्रैवेल लाउंज आदि का निरीक्षण किया।

उन्होंने लखनऊ स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधाएं शुरू किए जाने को लेकर भी डीआरएम के साथ बैठक की। साथ ही मंडल में किए जा रहे संरक्षा, सुरक्षा, समय पालन, रेल लाइनों की क्षमता विस्तार पर जानकारी ली। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक के सभागार में संयुक्त समीक्षा बैठक भी। जिसमें उत्तर रेलवे के डीआरएम एसके सपरा, पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम आदित्य कुमार व एडीआरएम परिचालन शिशिर सोमवंशी, सीनियर डीसीएम अंबर प्रताप सिंह, स्टेशन निदेशक मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें