ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊगरीब रथ हापुड़ और फरक्का धीना रुकेगी

गरीब रथ हापुड़ और फरक्का धीना रुकेगी

Railway

गरीब रथ हापुड़ और फरक्का धीना रुकेगी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 19 Feb 2019 10:11 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर रेलवे की कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुकेंगी। यात्रियों को सुविधा देते हुए रेल प्रशासन ने चारबाग से गुजरने वाली 15 ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव बढ़ा दिए हैं। चारबाग रेलवे स्टेशन से जाने वाले यात्रियों के पास अब ट्रेनों के बेहतर विकल्प मौजूद रहेंगे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सभी ट्रेनों का छह महीने के लिए प्रयोगिक तौर पर ठहराव किया गया है।

ये ट्रेनें हैं

ट्रेन स्थान आगमन/प्रस्थान दिन

22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस फर्रुख्खाबाद तड़के 4.50/4.55 25 फरवरी से

22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस अंत्योदय एक्सप्रेस फर्रुखाबाद दोपहर 3.13/3.18 19 फरवरी से

12203 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस हापुड़ दोपहर 12.27/12.28 मंगलवार 19 फरवरी से

12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस हापुड़ दोपहर 12.19/12.20 मंगलवार 19 फरवरी से

12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस सराय मीर शाम 4.55/4.57 मंगलवार 19 फरवरी से

12226 दिल्ली-आजमगढ़ कैफियत एक्सप्रेस सराय मीर सुबह 9.01/ 9.03 मंगलवार 19 फरवरी से

14007 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल सदभावना एक्सप्रेस घोरसहन मध्यरात्रि 00.22/00.24 21 फरवरी से

14008 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस घोरसहन सुबह 8.27/8.29 20 फरवरी से

15705 कटिहार-दिल्ली चंपारन हमसफर एक्सप्रेस बनमनखी सुबह 7.40/7.42 मंगलवार 19 फरवरी से

15706 दिल्ली-कटिहार चंपारन हमसफर एक्सप्रेस बनमनखी शाम 4.46/4.48 मंगलवार 19 फरवरी से

13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस धीना सुबह 8.33/8.35 मंगलवार 19 फरवरी से

13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस धीना शाम 4.54/4.56 मंगलवार 19 फरवरी से

15667 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस दाहोद दोपहर 01.24/01.26 मंगलवार 19 फरवरी से

15705 कटिहार-दिल्ली चंपारन हमसफर एक्सप्रेस सिसवा बाजार शाम 6.34/6.36 मंगलवार 19 फरवरी से

15706 दिल्ली-कटिहार चंपारन हमसफर एक्सप्रेस सिसवा बाजार सुबह 6.04/6.06 मंगलवार 19 फरवरी से

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें