ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊऐशबाग में लगेंगी चार वाटर वेंडिंग मशीन

ऐशबाग में लगेंगी चार वाटर वेंडिंग मशीन

Railway

ऐशबाग में लगेंगी चार वाटर वेंडिंग मशीन
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 27 Nov 2018 08:06 PM
ऐप पर पढ़ें

ऐशबाग जंक्शन पर ट्रेनों का दवाब बढ़ गया है, लेकिन यहां पर यात्री मूलभूत सुविधाओं का ही टोटा है। यहां पर यात्रियों के पानी पीने के लिए व्यवस्था ही नहीं है। यात्रियों को प्लेटफार्म पर जगह-जगह वाटर कैन लगाकर पानी की सुविधा उपलब्ध हो रही है। इसको देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे मंडल कार्यालय ने ऐशबाग जंक्शन पर चार डब्ल्यूवीएम(वाटर वेंडिंग मशीन) लगाकर पानी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

ऐशबाग जंक्शन पर मात्र चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें गुजरती थीं। बीते 13 नवंबर को ऐशबाग जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव भी होने लगा है। जिसके चलते अब यहां 42 एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें गुजरती हैं। लेकिन, यहां पानी की व्यवस्था न होने से यात्रियों को खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था। इसको देखते हुए रेलवे ने ऐशबाग जंक्शन पर दो डब्ल्यूवीएम प्लेटफार्म नंबर दो व तीन पर जबकि दो डब्ल्यूवीएम प्लेटफार्म चार व पांच पर लगाने का निर्णय लिया है। डब्ल्यूवीएम से यात्रियों को मात्र दो रुपये में एक लीटर पानी उपलब्ध होगा। जबकि, पानी के कंटेनर के साथ एक लीटर पानी मात्र पांच रुपये में मिल जाएगा। इसका सबसे बड़ा फायदा जनरल कोच के यात्रियों को मिलेगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दिसंबर महीने से वाटर वेंडिंग मशीन लगना शुरू हो जाएंगी और जल्द ही यात्रियों को फायदा मिलेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें