ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊवाराणसी रूट पर डबलिंग, आज से 24 तक ट्रेनें प्रभावित

वाराणसी रूट पर डबलिंग, आज से 24 तक ट्रेनें प्रभावित

Railway

वाराणसी रूट पर डबलिंग, आज से 24 तक ट्रेनें प्रभावित
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 19 Nov 2018 08:56 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे की ओर से वाराणसी सिटी एवं वाराणसी के मध्य दोहरीकरण के लिए नॉन इंटररलॉक कार्य होना है। मंगलवार से यह कार्य शुरू होगा। इसके चलते रेलवे पटरी पर ब्लॉक लगाकर काम कराएगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इससे ट्रेनें निरस्त, रिशिड्यूल, मार्ग परिवर्तन व शार्ट टर्मिनेट कर चलाई जाएंगी। अधिकारियों की मानें तो इससे आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित होंगी।

ये ट्रेनें निरस्त

- 20 से 23 नवंबर तक छपरा से चलने वाली 15053 छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस।

- 20 से 24 नवंबर तक लखनऊ जं. से चलने वाली 15054 लखनऊ जं.-छपरा एक्सप्रेस।

ये ट्रेनें रोक कर चलेंगी

- 20 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनस से चलने वाली 14008 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस 180 मिनट रोककर चलेगी।

- 21 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनस से चलने वाली 14018 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस 180 मिनट रोककर चलेगी।

इनका मार्ग रहेगा परिवर्तित

- 20 से 23 नवंबर तक 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस मऊ तक जायेगी।

- 20 से 23 नवंबर तक 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. कृषक एक्सप्रेस मऊ से चलेगी।

- 21 नवंबर को 09411 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी पूजा स्पेशल ट्रेन वाराणसी जं. तक जायेगी।

- 21 नवंबर को 09412 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद पूजा स्पेशल वाराणसी जं. से चलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें