ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपंजाब मेल 24 घंटे समेत दर्जनों ट्रेनें लेट

पंजाब मेल 24 घंटे समेत दर्जनों ट्रेनें लेट

Railway

पंजाब मेल 24 घंटे समेत दर्जनों ट्रेनें लेट
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 19 Nov 2018 06:43 PM
ऐप पर पढ़ें

कोहरा पड़ना अभी शुरू नहीं हुआ है और ट्रेनें अभी से कछुआ चाल से चलना शुरू हो गई हैं। ट्रेनों की लेटलतीफी अब यात्रियों के लिए मजाक बनती जा रही है। ट्रेनें एक-एक दिन देरी से स्टेशन पहुंच रही हैं। ऐसा ही कुछ हावड़ा-अमृतसर के बीच चलने वाली पंजाब मेल के साथ हुआ। शनिवार अमृतसर से चलकर हावड़ा जाने वाली ट्रेन 13006 पंजाब मेल रविवार की जगह सोमवार को चारबाग रेलवे स्टेशन 24 घंटे देरी से पहुंची। केवल इतना ही नहीं, धीरे-धीरे करके रेलवे कर्मी ट्रेन की फीडिंग करते गए और लेटलतीफी बढ़ाते गए, जिससे रविवार सुबह ट्रेन पकड़ने पहुंचे यात्री सोमवार तक स्टेशन पर ही बैठकर इंतजार करते दिखे।

इसके अलावा रविवार को अमृतसर से चलकर हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल 17.30 घंटे देरी से आने की संभावना है। ट्रेनों का संचालन बदतर हो गया है। ट्रैक पर घंटों खड़े होकर रेलवे ट्रेनों को चलाने को मजबूर है। सोमवार नियमित ट्रेनों के साथ स्पेशल व सुविधा ट्रेनें भी 19 घंटे की देरी से पहुंचीं। इसमें बरौनी-नई दिल्ली 04403 एसी स्पेशल ट्रेन 19 घंटे, 12588 जम्मू-गोरखपुर एक्सप्रेस 17.30 घंटे, 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस 15.30 घंटे, मुजफ्फरपुर-दिल्ली 04029 स्पेशल ट्रेन 12 घंटे, 13308 गंगासतलज एक्सप्रेस 11.30 घंटे, 12524 नई दिल्ली-न्युजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 9.45 घंटे, 02598 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 9.30 घंटे, 15904 चण्डीगढ़-दरभंगा एक्सप्रेस 8.15 घंटे, 05528 दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 7 घंटे देरी से पहुंचीं। इसके साथ त्योहार स्पेशल ट्रेन 05101 छपरा-दिल्ली, 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस, 54377 प्रयाग-बरेली पैसेंजर, 82910 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल सुविधा स्पेशल, 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस, 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस, 54231 फैजाबाद-लखनऊ पैसेंजर व कई अन्य ट्रेनें 6.30 घंटे तक विलंब से पहुंचीं।

--------------------

रविवार की मेमू का सुबह हुई रवाना

लखनऊ। रेलवे के पास ट्रेनों को खड़ा करने का विकल्प नहीं बचा है। इसके चलते रेलवे अब बेतरतीब ट्रेनों को दौड़ा रहा है। बिना आरक्षण वाली ट्रेनें भी अब रेलवे ट्रैक पर दौड़ाने को मजबूर है। इसका नजारा सोमवार को तब देखने को मिला जब कल्याणपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली ट्रेन 64216 कल्याणपुर-लखनऊ मेमू 8.45 घंटे की देरी से चारबाग पहुंची। दरअसल, ट्रेन 64216 को रविवार रात्रि 09.02 बजे चलना था। लेकिन, ट्रेन की लेटलतीफी को देखते हुए ट्रेन को रवाना नहीं कर पाया तो अधिकारियों ने बेमतलब मेमू को सोमवार सुबह कानपुर से लखनऊ के बीच दौड़ा दिया। रेलवे अधिकारियों से इस बाबत पूछने पर उन्होंने बताया कि मेमू ट्रेनें लिंक के रूप में चलती है। एक ट्रेन के पहुंचने के बाद इनको बदले हुए नंबर और दूसरे स्थान पर रवाना किया जाता है। अगर, कल्याणपुर से ट्रेन रवाना नहीं होती तो सुबह चारबाग से दूसरी ट्रेन रवाना करने में परेशानियां आती, जिसके चलते ट्रेन को तड़के 05.39 बजे कल्याणपुर स्टेशन से चारबाग के लिए रवाना किया गया।

---------------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें