ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊएक मिनट में फुल हो गई तत्काल की सीटें, यात्री लौटे मायूस

एक मिनट में फुल हो गई तत्काल की सीटें, यात्री लौटे मायूस

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

एक मिनट में फुल हो गई तत्काल की सीटें, यात्री लौटे मायूस
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 10 Nov 2018 06:38 PM
ऐप पर पढ़ें

150 की लाइन में महज 18 यात्रियों को मिल सके टिकट लखनऊ। कार्यालय संवाददातादिल्ली के तत्काल टिकटों के लिए सुबह 4 बजे से ही लोग लाइन में लग गए थे। एसी टिकटों के लिए सौ से अधिक यात्रियों की भीड़ थी। जैसे ही तत्काल टिकट खुले महज एक मिनट के अंदर तीन हजार से अधिक टिकट बुक हो गए। चारबाग आरक्षण केन्द्र पर 6 घंटे से लाइन में खड़े महज 18 लोगों को ही टिकट मिल सका। वहीं, तत्काल की लिस्ट को लेकर शनिवार को भी यात्रियों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। उत्तर रेलवे की रविवार को दिल्ली के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन भी यात्रियों को राहत नहीं दे सकी। स्पेशल ट्रेन चलने के बाद भी हजारों लोग वेटिंग में रह गए। सुबह तत्काल टिकट में घंटों लाइन लगाने के बाद भी उनको वेटिंग का ही टिकट मिला। यात्री विजय बताते हैं कि दिल्ली के लिए चल रही स्पेशल ट्रेन की जानकारी उनको सुबह हुई। जब वह टिकट कराने पहुंचे तो स्लीपर की वेटिंग 90 का आंकड़ा पार कर चुकी थी। लिहाजा वह सुबह पांच बजे आकर लाइन में लग गए। तत्काल की लाइन में विकास का पांचवां नम्बर था लेकिन उनका नम्बर आने से पहले ही दिल्ली की ट्रेनों में टिकट खत्म हो चुके थे। यही हाल स्लीपर क्लास के यात्रियों साथ हुआ। महज दो मिनट के अंदर 40 से अधिक ट्रेनों के तत्काल टिकट फुल हो गए। चारबाग रेलवे स्टेशन के 18 काउंटर होने के बाद भी तीस से अधिक यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल सका। तत्काल की लिस्ट को लेकर हुआ हंगामातत्काल टिकट बनवाने के लिए लोगों ने एक दिन पहले ही यात्रियों की लिस्ट तैयार करना शुरू कर दी थी। सुबह जब कुछ लोग टिकट कराने पहुंचे तो उनको अंतिम नम्बर दिया गया। इसे लेकर उनकी दूसरे यात्रियों से नोंकझोंक होना शुरू हो गई। कुछ यात्रियों ने पुरानी लिस्ट को फाड़ कर दूसरी लिस्ट बना डाली। काफी देर तक हंगामे के बाद मौके पर पहुंची आरपीएफ ने यात्रियों को समझाया और अपने सामने दूसरी लिस्ट बनाई। डेढ़ घंटे में फुल हुई स्पेशल ट्रेनउत्तर रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए एक फेरे के लिए लखनऊ से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू की है। ये ट्रेन रविवार को शाम 7.30 बजे चारबाग से चलाई जाएगी। शनिवार को शाम को ट्रेन में आरक्षण शुरू होने के महज डेढ़ घंटे के अंदर ही ट्रेन में स्लीपर, थर्ड एसी व सेकेंड एसी की सारी सीटें फुल हो गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें