ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊएनटीईएस पर शहीद एक्सप्रेस की गलत जानकारी से यात्री परेशान

एनटीईएस पर शहीद एक्सप्रेस की गलत जानकारी से यात्री परेशान

Railway

एनटीईएस पर शहीद एक्सप्रेस की गलत जानकारी से यात्री परेशान
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 04 Nov 2018 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे बताता रहा 32 घंटे लेट, ट्रेन गाजियाबाद से रवाना दिखी

एनटीईएस(नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम) पर ट्रेनों की लगातार गलत फीडिंग ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। शनिवार चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली जयनगर-अमृतसर ट्रेन 14673 शहीद एक्सप्रेस 32 घंटे बाद भी चारबाग नहीं पहुंची। यात्रियों ने जब इसकी जानकारी पूछताछ कार्यालय पर की तो उन्हें ट्रेन के 32 घंटे देरी से आने की जानकारी हुई। लेकिन, एनटीईएस पर ट्रेन चारबाग से रवाना दिखी। इसकी सूचना मिलने के बाद यात्री बिफर गए और हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने समझाया कि एनटीईएस पर ट्रेन की गलत फीडिंग हो जाने से परेशानी आ रही हैं।

जयनगर से अमृतसर जाने वाली ट्रेन 14673 शहीद एक्सप्रेस 28 घंटे की देरी से जयनगर से रवाना हुई। एनटीईएस पर ट्रेन की फीडिंग मुजफ्फरपुर स्टेशन से पहले तक हुई। बाद में इसे वहां से गायब कर सीधे गाजियाबाद से रवाना दिखा दिया गया। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेन के 32 घंटे देरी से आने की सूचना हुई।

इसके चलते यात्रियों और रेल कर्मियों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। बाद में आए रेलवे कर्मियों किसी तरह यात्रियों को समझाया कि ट्रेन की गलत फीडिंग से परेशानी हो रही है और ट्रेन चारबाग से रवाना नहीं हुई है। तब जाकर यात्रियों को राहत मिली।

------------------

दर्जनों ट्रेनें देरी से पहुंचीं

त्योहारों पर ट्रेनें समय पर नहीं चल रही हैं। इससे दीवाली घर पहुंचने में यात्रियों को परेशानियां हो रही हैं। रविवार चारबाग रेलवे स्टेशन देरी से पहुंचने वाली ट्रेनों में 04069 मुजफ्फरपुर-दिल्ली स्पेशल व 04403 बरौनी-नई दिल्ली एसी स्पेशल 9 घंटे, 54253 प्रयाग-लखनऊ पैसेंजर 7.45 घंटे, 13010 दून एक्सप्रेस 7.15 घंटे, 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस 7 घंटे, 15624 कामाख्या-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस 6.45 घंटे, 14369 त्रिवेणी एक्सप्रेस 6 घंटे, 04046 आनंद विहार-गोरखपुर स्पेशल 5.45 घंटे एवं 54332 बालामऊ जंक्शन-लखनऊ पैसेंजर 5.30 घंटे शामिल रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें