ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊदीवाली पर सुविधा और स्पेशल ट्रेनें खाली दौड़ेंगी

दीवाली पर सुविधा और स्पेशल ट्रेनें खाली दौड़ेंगी

Railway

दीवाली पर सुविधा और स्पेशल ट्रेनें खाली दौड़ेंगी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 04 Nov 2018 07:17 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ से मुम्बई और दिल्ली के लिए नहीं भरी सीटें

दीवाली पर नियमित ट्रेनों की अपेक्षा सुविधा और स्पेशल ट्रेनों में सीटें खाली पड़ी हैं। मसलन, यात्रियों को दिल्ली और मुम्बई जाने के लिए मशक्कत नहीं उठानी पड़ेगी। यात्री आसानी से सुविधा और स्पेशल ट्रेनों से सफर कर सकेंगे। जबकि, नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट की लंबी कतारे हैं। वहीं, त्योहार के बाद सुविधा और स्पेशल ट्रेनों से वापसी के लिए ट्रेनों में आरक्षित सीटें नहीं हैं।

दीवाली पर रेलवे ने यात्रियों को सुविधा देते हुए दर्जनों सुविधा और स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इनमें चारबाग रेलवे स्टेशन से दिल्ली व मुम्बई जाने के लिए पांच नवंबर से सात नवंबर तक दर्जनों ट्रेनें खाली दौड़ेंगी। इसमें 01020 लखनऊ-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्पेशल, 82910 गोरखपुर-बांद्रा सुविधा स्पेशल, 04023 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल, 05115 छपरा-आनंद विहार, 04073 वाराणसी-नई दिल्ली स्पेशल व 04097 गया-दिल्ली स्पेशल ट्रेनों में करीब 140 से लेकर 700 तक सीटें खाली हैं।

वहीं, नौ नवंबर से छठ पूजा तक दिल्ली के लिए नियमित समेत सुविधा व स्पेशल ट्रेनों में सीटें नहीं हैं। ट्रेनों में लंबी-लंबी वेटिंग बनी है। इसमें 04073 वाराणसी-नई दिल्ली स्पेशल, 04045 गोरखपुर-आनंद विहार स्पेशल व 04403 बरौनी-नई दिल्ली एसी स्पेशल ट्रेन शामिल हैं।

खाली दौड़ेगी लखनऊ-आनंद विहार एसी स्पेशल

लखनऊ से आनंद विहार और आनंद विहार से लखनऊ के बीच चलने वाली एसी स्पेशल ट्रेन छह और सात नवंबर को खाली चलेगी। मंगलवार को लखनऊ से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन 04421 एसी स्पेशल में अभी 518 सीटें शेष हैं, जबकि वापसी में बुधवार को आनंद विहार से लखनऊ चलने वाली ट्रेन 04422 एसी स्पेशल में 513 सीटें खाली बची हैं। स्पेशल और सुविधा ट्रेनों के खाली दौड़ने से रेलवे को इस बार भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें