ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊचारबाग और गोरखपुर का 13 करोड़ से होगा कायाकल्प

चारबाग और गोरखपुर का 13 करोड़ से होगा कायाकल्प

Railway

चारबाग और गोरखपुर का 13 करोड़ से होगा कायाकल्प
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 16 Sep 2018 10:15 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे बोर्ड ने यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे के एक-एक स्टेशन को चुना है। देशभर में ऐसे ही प्रत्येक रेलवे मंडल से एक स्टेशन को चुना गया है, जहां यात्री सुविधाओं को ट्रिपल-पी मॉडल के तहत बढ़ाया जाएगा। इसमें उत्तर रेलवे के चारबाग रेलवे स्टेशन को छह करोड़ और पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर स्टेशन को सात करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। डीआरएम सतीश कुमार ने बताया कि इससे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा। बजट से स्टेशन बिल्डिंग के रंग रोगन, बिजली, पानी और स्टेशन प्लेटफार्म की देखरेख के लिए इस्तेमाल किया जाना है। स्टेशन के सौंदर्यीकरण पर खास ध्यान रहेगा। यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने और कायाकल्प की तैयारी चल रही है। बजट का इस्तेमाल किस मद में होगा, इसको तय करना बाकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें