railway ऐशबाग सीतापुर रेलमार्ग पर हो मेमू का संचालन, Lucknow Hindi News - Hindustan

ऐशबाग सीतापुर रेलमार्ग पर हो मेमू का संचालन

Lucknow News - पूर्वोत्तर रेलवे मंडल कार्यालय में रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की पहली बैठक...

हिन्दुस्तान टीम लखनऊThu, 9 Aug 2018 08:28 PM
share Share
Follow Us on
ऐशबाग सीतापुर रेलमार्ग पर हो मेमू का संचालन

पूर्वोत्तर रेलवे मंडल कार्यालय में रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की पहली बैठक हुईलखनऊ। कार्यालय संवाददाताट्रेनों की लेटलतीफी दूर करने समेत यात्री सुविधाओं को बढ़ाने जैसे मुद्दों को लेकर गुरुवार को पूर्वोत्तर रेलवे मंडल कार्यालय में रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की पहली बैठक हुई। बैठक में समिति के सदस्यों ने ऐशबाग-सीतापुर रेलमार्ग पर यात्रियों की सुविधा के लिए मेमू ट्रेनों का संचालन शुरू किए जाने का सुझाव दिया। साथ ही उन्होंने अमान परिवर्तन का काम जल्द पूरा करने की बात भी कहीं। इस मौके पर डीआरएम विजयलक्ष्मी कौशिक समेत कई अधिकारी उपस्थित थे। सीतापुर सांसद राजेश वर्मा की प्रतिनिधि शशिकांति तिवारी ने ऐशबाग-सीतापुर रेलमार्ग पर ट्रेन संचालन जल्द शुरू करने की मांग की। सांसद शिव प्रताप शुक्ल के प्रतिनिधि काशी प्रसाद शुक्ल ने बादशाहनगर रेलवे जंक्शन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि रेलवे की खाली जमीनों पर पौधा रोपण किया जाना चाहिए। राज्य सरकार की ओर से प्रतिनिधि डॉ. आरके सिंह ने लखनऊ जंक्शन पर एयरपोर्ट की तरह लगेज ट्राली उपलध कराने कराने को कहा। साथ ही उन्होंने ट्रेनों की लेटलतीफी से हो रही यात्रियों की दिक्कतों से भी रेल अधिकारियों को रूबरू कराया और लेटलतीफी जल्द खत्म करने की मांग उठाई। बहराइच सांसद साध्वी सावित्री बाई फूले के प्रतिनिधि हरिश्चंद्र गुप्ता ने गोंडा-बहराइच रूट से नई दिल्ली के लिए ट्रेन चलाने की मांग की। सांसद कमलेश पासवान के प्रतिनिधि राम केवल ने गोरखपुर स्टेशन पर मिल रही खाद्य सामग्री की जांच कराए जाने की मांग की। वहीं, डीआरएम विजय लक्ष्मी कौशिक ने सदस्यों के सुझावों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें