ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसिग्नल फेल होने से खड़ी रही जनता व पंजाब मेल

सिग्नल फेल होने से खड़ी रही जनता व पंजाब मेल

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

सिग्नल फेल होने से खड़ी रही जनता व पंजाब मेल
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 30 Jul 2018 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

मूसलाधार बारिश के चलते चारबाग रेलवे लाइन के कई लाइनों के सिग्नल प्वाइंट फेल हो गए। इसकी वजह से ट्रेनों के पहिए काफी देर तक थमे रहे। सिग्नल फेल होने की वजह से सूरत एक्सप्रेस, डुप्लीकेट पंजाब मेल व जनता एक्सप्रेस काफी देर तक ट्रैक पर खड़ी रही। सिग्नल प्वाइंट फेल होने से दो घंटे तक लखनऊ-मानकनगर रूट पर संचालन ठप रहा।

मूसलाधार बारिश यात्रियों के लिए मुसीबत का सबब साबित हुई। स्टेशन परिसर के बाहर बारिश का पानी भर जाने से यात्रियों को निकलने में मशक्कत करना पड़ी तो वहीं सिग्नल प्वाइंट फेल हो जाने से कई ट्रेनें ट्रैक पर खड़ी हो गई। बारिश की वजह से आलमबाग व मानकनगर में लाइनें पानी में डूब गई। रेलवे को कॉशन लगाकर यहां पर ट्रेनों का संचालन करना पड़ा। वहीं, मूसलाधार बारिश में सिग्नल की मरम्मत करने में भी कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा आलमबाग से मानकनगर के बीच कई ट्रेनों को कालिंग ऑन सिग्नल पर चलाया गया। वहीं,आलमबाग की ओर लाइन का सिग्नल प्वाइंट फेल हो जाने से सूरत एक्सप्रेस व डुप्लीकेट पंजाब मेल सहित कई ट्रेनें को बीच ट्रैक पर रोका गया जबकि चारबाग में प्वाइंट 326 फेल होने से जनता एक्सप्रेस को करीब आधा घंटे तक रोका गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें