ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊडीआरएम कार्यालयों में जलभराव कर्मचारियों को हुई परेशानी

डीआरएम कार्यालयों में जलभराव कर्मचारियों को हुई परेशानी

उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे कार्यालय में पानी भर जाने से कर्मचारियों और अधिकारियों को अपने कक्ष तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसमें सबसे अधिक दिक्कत पूर्वोत्तर रेलवे कार्यालय में...

डीआरएम कार्यालयों में जलभराव कर्मचारियों को हुई परेशानी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 30 Jul 2018 07:27 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे कार्यालय में पानी भर जाने से कर्मचारियों और अधिकारियों को अपने कक्ष तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसमें सबसे अधिक दिक्कत पूर्वोत्तर रेलवे कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को हुई। डीआरएम कार्यालय में कर्मचारियों की पार्किंग के लिए बनी अंडर ग्राउंड पार्किंग बरसात के पानी से कई फुट तक भर गई। इससे कर्मचारियों को अपने वाहन बाहर ही खड़े करना पड़े। वहीं, बाहर परिसर में भी काफी पानी भरा होने से कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर निकलने में काफी दिक्कतें हुई। डीआरएम विजयलक्ष्मी कौशिक ने बताया कि अंडरग्राउंड पार्किंग एक ड्रेनैज सिस्टम चोक है। इसलिए नगर निगम की मदद से सीवर लाइन को दूसरे ड्रैनेज सिस्टम से जोड़ा जा रहा है। इसका काम भी शुरू हो चुका है। काम पूरा होने के बाद उम्मीद है कि जल भराव की समस्या पूरी तरह से दूर हो जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें