ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊअमृतसर जाने वाले यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

अमृतसर जाने वाले यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

अमृतसर जाने वाले यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 18 Jul 2018 07:47 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ से शहीद व अमृतसर मेल में परविर्तन

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

लखनऊ से अमृतसर जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है। रेलवे अमृतसर जाने वाली दो महत्वपूर्ण ट्रेनों को अम्बाला और सहारनुपर तक (शार्ट टर्मिनेटेड) ही चलाएगा। वहीं, लखनऊ-बनारस रेलमार्ग के जफराबाद-जंघई सेक्शन में चल रहे ट्रैफिक ब्लाक को स्थागित कर दिया है। इस रूट पर निरस्त व डायवर्ट की गई सभी ट्रेनें गुरुवार से अपने समय व निर्धारित मार्ग से चलेंगी।

अमृतसर में इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से रेलवे ने लखनऊ से अमृतसर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस को अम्बाला तक चलाया जाएगा जबकि हावड़ा से अमृतसर जाने वाली ट्रेन 13049 अमृतसर मेल को सहारनपुर तक चलाया जाएगा। वापसी में भी ये ट्रेनें अमृतसर के बजाए सहारनपुर व अम्बाला से चलाई जाएगी। इससे लखनऊ से अमृतसर जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है। ट्रेनें शार्ट टर्मिनेटेड होने की वजह से कई यात्रियों ने अपनी बुकिंग भी निरस्त करा दी हैं। रेल अधिकारियों के मुताबिक शहीद व अमृतसर मेल को 17 से 30 जुलाई तक शार्ट टार्मिनेटेड किया गया है।

ट्रैफिक ब्लाक हुआ स्थागित

उत्तर रेलवे ने लखनऊ-बनारस रेलमार्ग के जफराबाद-जंघई रेलमार्ग पर लिए गए ट्रैफिक ब्लाक को स्थागित कर दिया है। इससे निरस्त की गई पैसेंजर ट्रेनें अपने समय पर संचालित होंगी। साथ ही अपने निर्धारित मार्ग से चलाई जाएंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें