ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊरेलवे में हिन्दी दिवस पर हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन

रेलवे में हिन्दी दिवस पर हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन

पूर्वोत्तर रेलवे में हिन्दी दिवस पर ‘हिन्दी सप्ताह समारोह में आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी कविताओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वाहिद अली वाहिद ने छंद गीत गजल सुनाता हूं प्रस्तुत कर...

रेलवे में हिन्दी दिवस पर हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 14 Sep 2017 09:15 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्वोत्तर रेलवे में हिन्दी दिवस पर ‘हिन्दी सप्ताह समारोह में आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी कविताओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वाहिद अली वाहिद ने छंद गीत गजल सुनाता हूं प्रस्तुत कर तालियां बटोरी तो वहीं प्रियंका राय देश भक्ति पर आधारित ‘भारत मां का मान बढ़ाऊं सुना कर सभी का दिल जीत लिया। इस मौके पर डीआरएम आलोक सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित थे। कवि सम्मेलन से पहले राजभाषा प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व विभागध्यक्ष डॉ सूर्य प्रसाद दीक्षित उपस्थित थे। कार्यक्रम में आलोक सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से हिन्दी के प्रचार-प्रसार क्षेत्र में आगे बढ़ने में सकारात्मक माहौल बनता हैं। इसके अलावा कार्यक्रम में ‘वाक प्रतियोगिताका प्रथम पुरस्कार वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक महेश गुप्ता, द्वितीय पुरस्कार कनिष्ठ लिपिक/विद्युत अर्चना दुबे , तृतीय पुरस्कार गोपाल कृष्ण धवन को दिया गया। आलेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सुरेन्द्र पाल, द्वितीय पुरस्कार गोपाल कृष्ण धवन, तृतीय पुरस्कार अखिलेश कुमार श्रीवास्तव को दिया। वहीं, ‘हिन्दी निबन्ध प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार हरिशंकर स्वास्थ्य , द्वितीय पुरस्कार शिवम ,तृतीय पुरस्कार अमित कुमार वर्मा को दिया गया। आरडीएसओ में हिन्दी सप्ताह का आयोजन आरडीएसओ में हिन्दी दिवस पर राजभाषा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महानिदेशक आरडीएसओ एम हुसैन ने किया। इस मौके पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। महानिदेशक एम हुसैन ने कहा कि सरकारी कामकाज में ज्यादा से ज्यादा हिन्दी का इस्तेमाल करना चाहिए। कार्यक्रम में कर्मचारियों व अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें