ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊदिल्ली में हड़कम्प मचने के बाद लखनऊ के तीन इलाकों में छापे, 27 की हुई स्क्रीनिंग

दिल्ली में हड़कम्प मचने के बाद लखनऊ के तीन इलाकों में छापे, 27 की हुई स्क्रीनिंग

इनमें अधिकतर कजाकिस्तार, किर्जिस्तान और बांग्लादेश के

दिल्ली में हड़कम्प मचने के बाद लखनऊ के तीन इलाकों में छापे, 27 की हुई स्क्रीनिंग
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 31 Mar 2020 07:16 PM
ऐप पर पढ़ें

कैसरबाग, मडियांव व काकोरी में मस्जिद और मोहल्ले में मिले थे ये लोगइनमें अधिकतर कजाकिस्तार, किर्जिस्तान और बांग्लादेश केतीन में कोरोना के लक्षण मिले, नमूने जांच के लिये भेजे गए100 से अधिक लोगों से पूछताछ कीसीओ एलआईयू की टीम पुराने लखनऊ में पहुंचीलखनऊ। प्रमुख संवाददातातबलिगी जमात से जुड़े लोगों की तलाश में पुलिस और प्रशासन ने मंगलवार को कैसरबाग, मड़ियांव, काकोरी समेत पांच स्थानों पर छापा मारा। दावा किया जा रहा है कि 27 लोग चिन्हित हुए जो 13 मार्च को दिल्ली से लखनऊ आये थे। इनमें अधिकतर कजाकिस्तान, किर्जिस्तान और र्बाग्लादेश के है। तीन लोगों में कोरोना के लक्षण दिखे। स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी की स्क्रीनिंग करायी, फिर इन्हें क्वॉरंटाइन कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक इनमें जिनकी जांच हो गई, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है, बाकी की जांच रिपोर्ट नहीं मिली है। तबलिगी जमात के आयोजन में यूपी के 157 लोगों के शामिल होने की बात सामने आते ही हड़कम्प मच गया था। इस पर इस जमात से जुड़े लोगों की तलाश सोमवार देर रात ही शुरू कर दी गई। पता चला कि लखनऊ के कैसरबाग, मड़ियांव व काकोरी में इस जमात से जुड़े लोग ठहरे हुए हैं। इसके कुछ देर बाद ही कमिश्नर मुकेश मेश्राम, पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने तीन टीमें बनायी जिन्हें सामने आये लोगों के इलाके में भेजा गया। एसीपी आईपी सिंह ने बताया कि इनमें कुछ लोग मना कर रहे हैं कि वह दिल्ली नहीं गए थे। कई लोगों की भाषा भी नहीं समझ में आ रही है। पर, सभी लोग 13 मार्च को लौटे हैं। दुभाषियों की मदद से बात करायी गई जिसमें इन लोगों ने दिल्ली न जाने की बात कही।तीन जगह एक साथ पहुंची टीमएडीसीपी दिनेश पुरी के मुताबिक कैसरबाग में गुईन रोड स्थित मरकत वाली मस्जिद और उसके पास, मड़ियांव व काकोरी में टीमें गई थी। यहां पर कैसरबाग में छह, मड़ियांव में सात, काकोरी में आठ, गुईन रोड के पास छह लोग मिले जो दिल्ली से आए थे। इन सभी के नमूने लेकर जांच करायी गई। जिनकी रिपोर्ट आयी है, उनमें कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। इन सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है।इनसे मिलने वालों का ब्योरा तैयार हो रहालखनऊ आने के बाद ये 27 लोग किनसे मिले, कहां-कहां गए? इस बारे में पुलिस और प्रशासन की टीम ब्योरा जुटा रही है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक ये लोग कई बातें सीधे नहीं बता रहे हैं। कुछ लोग मस्जिद में रु़के थे तो कुछ लोग अपने परिचित परिवार के बीच रह रहे थे। सभी 27 लोग क्वॉरनटाइनकमिश्नर मुकेश मेश्राम ने बताया कि राजधानी में सभी लोग मिल गए हैं और उनको क्वारेंटाइन में रखा गया है। तीन लोगों में लक्षण मिलने के बाद उनके नमूनों की जांच कराई गई है। दो की रिपोर्ट निगेटिव आई है। तीसरे की रिपोर्ट संतोषजनक नहीं थी इसलिए दोबारा जांच करा कर प्रयोगशाला में भेजा गया है। ................................सीतापुर में सात लोग चिन्हितलखनऊ। प्रमुख संवाददाता सीतापुर में सात लोगों को चिह्नित किया गया है। इनमें से पांच की तलाश हो रही है। दो जो मिल गए हैं, उनके नमूने लेकर जांच के लिए भेजा गया है। सीतापुर पुलिस और प्रशासन से कहा गया है कि यह भी जांच कर ले कि ये सात लोग वहां किन किन लोगों के सम्पर्क में आए हैं। लखनऊ में डिप्टी सीएमओ एपी सिंह ने खुद अपनी टीम के साथ जा कर नमूने लिए हैं। इन सात लोगों से यह भी पता किया जा रहा है कि वह किस वाहन से आए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें