बिना लाइसेंस चल रहा था मेडिकल स्टोर, दवाएं सीज
-पांच संदिग्ध दवाओं के नमूने जांच के लिए भेजे गए -एफएसडीए टीम को नगराम का
मुख्यमंत्री के आईजीआरएस पोर्टल पर बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर संचालक की शिकायत मिली। इसके बाद सोमवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की दवा इकाई ने नगराम के लक्खा मेडिकल स्टोर में छापेमारी की। एफएसडीए टीम व पुलिस को देख मेडिकल स्टोर कर्मचारियों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस बल ने उन्हें जाने नहीं दिया। एफएसडीए के सहायक आयुक्त ब्रजेश कुमार के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर संदेश मौर्या, नीलेश कुमार शर्मा नगराम पहुंचे। यहां पुलिस बल साथ ली। फिर नगराम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने संचालित मेसर्स-लक्खा मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। मौके पर मेडिकल स्टोर में उपस्थित प्रेम शंकर नाम का व्यक्ति उपस्थित मिले। संयुक्त टीम ने लक्खा मेडिकल स्टोर के स्वामी प्रेम शंकर से औषधि लाइसेंस प्रस्तुत करने को कहा गया। प्रेम शंकर औषधि विक्रय लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर पाए। मौके पर औषधि विक्रय लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किये जाने पर संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोर के अन्दर रखी पांच संदिग्ध दवाओं का नमूना जांच व परीक्षण के लिए एकत्र किया। करीब 50 हजार रुपये की दवाएं सीज कर दी गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।