ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊराहुल के दौरे में बदलाव, अब लखनऊ होकर जाएंगे अमेठी 

राहुल के दौरे में बदलाव, अब लखनऊ होकर जाएंगे अमेठी 

अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को अमेठी आ रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi) दौरे के पहले दिन स्वागत व चर्चाओं में व्यस्त रहेंगे। राहुल अब फुरसतगंज के बजाए अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ...

राहुल के दौरे में बदलाव, अब लखनऊ होकर जाएंगे अमेठी 
हिन्दुस्तान टीम,अमेठी।लखनऊTue, 22 Jan 2019 07:27 PM
ऐप पर पढ़ें

अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को अमेठी आ रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi) दौरे के पहले दिन स्वागत व चर्चाओं में व्यस्त रहेंगे। राहुल अब फुरसतगंज के बजाए अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ उतरेंगे।

कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी दस बजकर दस मिनट पर अमौसी एयरपोर्ट उतरेंगे। वहां से वे रायबरेली के रास्ते फुरसतगंज पहुंचेंगे। जहां स्थित नंद उत्सव लान में वे पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। उनके विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के बाद वे फुरसतगंज के शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यहां नसीराबाद, परैया नमकसार होते हुए वे गांधीनगर पहुंचेंगे।

जहां विभिन्न स्थलों पर उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वे सीधे तीन बजे बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए कलेक्ट्रेट गौरीगंज पहुंचेंगे। यहां से शाम चार बजे मुसाफिरखाना पहुंचेंगे जहां पूर्व प्रमुख विनोद सिंह के यहां शोक संवेदना व्यक्त करेंगे व शाम पांच बजे हलियापुर में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे।

इसके बाद रास्ते में पूर्व सांसद राजकरन सिंह के घर होते हुए दिवंगत नेता शिव प्रताप सिंह तिलोई के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। यहां से राहुल भूएमऊ गेस्ट हाऊस रायबरेली निकल जाएंगे। जहां विभिन्न प्रतिनिधि मंडल के लोगों से
मुलाकात व रात्रि प्रवास करने के साथ 24 जनवरी की सुबह जनता दरबार लगाएंगे। इसके बाद सलोन विस के सूची  के रास्ते गांवों का भ्रमण करते हुए एक शोक संवेदना में जाएंगे और फिर तीन बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें