ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊराहुल- स्मृति समेत 11 प्रत्याशियों की जमानत राशि वापस

राहुल- स्मृति समेत 11 प्रत्याशियों की जमानत राशि वापस

चुनाव आयोग ने सांसद स्मृति ईरानी व कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी समेत 11 प्रत्याशियों की जमानत राशि वापस कर दी है। इनमें दस लोगों को 25 हजार रुपये जबकि एक प्रत्याशी को साढ़े 12 हजार रुपये दिए गए...

राहुल- स्मृति समेत 11 प्रत्याशियों की जमानत राशि वापस
हिन्दुस्तान संवाद, अमेठी।Wed, 22 Jan 2020 06:28 PM
ऐप पर पढ़ें

चुनाव आयोग ने सांसद स्मृति ईरानी व कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी समेत 11 प्रत्याशियों की जमानत राशि वापस कर दी है। इनमें दस लोगों को 25 हजार रुपये जबकि एक प्रत्याशी को साढ़े 12 हजार रुपये दिए गए हैं।
लोस चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा चुनाव लड़ने के लिए जमानत राशि दी जाती है। जमानत राशि बचाने के लिए कुल पड़े मतों में से छठवां भाग प्राप्त करना अनिवार्य होता है। अमेठी संसदीय क्षेत्र में कुल नौ लाख, 38 हजार, 478 मत पड़े थे। जमानत बचाने के लिए एक लाख, 56 हजार, 413 मतों की आवश्यकता थी। सांसद स्मृति ईरानी को चार लाख, 68 हजार, 514 जबकि राहुल गांधी को चार लाख, 13 हजार, 494 वोट मिले थे। ऐसे में इन दोनों लोगों की जमानत राशि 25 हजार रुपये उनके चुनावी खाते में वापस कर दी गई है। इनके अतिरिक्त नौ पर्चे उन प्रत्याशियों के थे, जिन्होंने विभिन्न कारणों के चलते चुनाव नहीं लड़ा था। इनमें कुलभूषण, संजय कुमार, राघवेंद्र राव नायक, सुरेश चंद्र यादव, आसिन यूएस, सरताज आलम, रोहित कुमार, जय नारायण, अभिषेक यादव शामिल हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें