ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊरायबरेली : डलमऊ में माइनर कटी, 70 बीघा फसल डूबी

रायबरेली : डलमऊ में माइनर कटी, 70 बीघा फसल डूबी

पुरवा ब्रांच गंग नहर की सफाई और नहर की पटरी की मरम्मत के नाम पर अधिकारियों द्वारा की गई खानापूरी के चलते 15 दिनों में ही पुरवा ब्रांच गंग नहर की पटरी कट गई। इससे आस-पास के गांवों की लगभग 70 बीघा...

रायबरेली : डलमऊ में माइनर कटी, 70 बीघा फसल डूबी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 25 Dec 2018 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

डलमऊ (रायबरेली) | हिन्दुस्तान संवाद

पुरवा ब्रांच गंग नहर की सफाई और नहर की पटरी की मरम्मत के नाम पर अधिकारियों द्वारा की गई खानापूरी के चलते 15 दिनों में ही पुरवा ब्रांच गंग नहर की पटरी कट गई। इससे आस-पास के गांवों की लगभग 70 बीघा गेहूं की फसल जलममग्न हो गई और लगभग 10 बीघा गेहूं की फसल पानी में बह गई।

सोमवार रात पुरवा ब्रांच गंग नहर डलमऊ तहसील क्षेत्र के पूरे जोधी मजरे डलमऊ गांव के पास कट गई इससे आस-पास के गांव की किसानों की लगभग 70 बीघा गेहूं की फसल जलमग्न होकर नष्ट हो गई है। ग्रामीणों की सूचना पर सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने नहर बंद कर दी। जबकि अभी हाल में ही नहर की सफाई व पटरी भराई के लिए लाखों रुपए सिंचाई विभाग ने खर्च किए थे उसके बाद भी पटरी का कटना कई प्रश्न खड़े कर रहे है। ग्रामीणों की मानें तो मखदूमपुर गांव से डलमऊ गंग नहर के बीच लगभग एक किलोमीटर की दूरी में नहर के किनारे बलुई मिट्टी होने के कारण नहर पटरी कट जाती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें