घैला रोड की मरम्मत, डामरीकरण किया
संक्षेप: Lucknow News - हिन्दुस्तान असर: फोटो भी - करीब पांच किलोमीटर लंबे मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे

हिन्दुस्तान असर: फोटो भी - करीब पांच किलोमीटर लंबे मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे थे - ‘हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया पीडब्ल्यूडी लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता फैजुल्लागंज घैला रोड के निवासियों को आखिरकार चार महीने से चली आ रही खस्ताहाल सड़क से निजात मिल गई। ‘हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद पीडब्ल्यूडी ने मंगलवार को सड़क का डामरीकरण और मरम्मत कार्य पूरा करा दिया। करीब पांच किलोमीटर लंबा यह मुख्य मार्ग पिछले चार महीनों से बड़े-बड़े गड्ढों के कारण जानलेवा बन चुका था। इन खस्ताहाल गड्ढों की वजह से पैदल चलने वालों और खासकर दोपहिया वाहन चालकों का आवागमन दूभर हो गया था।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, सड़क पर हुए गड्ढों के कारण कई बार ई-रिक्शा पलट चुके थे, जिससे राहगीर चोटिल हो रहे थे और दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना हुआ था। यह सड़क अन्नपूर्णा नगर, दाउद नगर, मुबारकपुर, गणेश विहार, श्याम विहार, कृष्ण लोक कॉलोनी, यशनगर, संतकबीर नगर सहित लगभग दो दर्जन कॉलोनियों को जोड़ती है। स्थानीय लोगों ने गड्ढों की शिकायत क्षेत्रीय पार्षद, विधायक से लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों तक लगातार की थी, लेकिन उनकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। ‘हिन्दुस्तान ने 10 अक्तूबर को खबर प्रकाशित की। खबर प्रकाशित होते ही पीडब्ल्यूडी हरकत में आया और मंगलवार को ही सड़क की मरम्मत और डामरीकरण का कार्य शुरू करा दिया। बाल महिला सेवा संगठन की अध्यक्ष ममता त्रिपाठी ने ‘हिन्दुस्तान के प्रयासों की सराहना की है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




