Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPWD Approves Tender for Cleaning and Renovation of Lucknow Colonies Ahead of Monsoon

जेल रोड की 21 जर्जर कालोनियों को पीडब्ल्यूडी संवारेगा

Lucknow News - तैयारी -नाला सफाई, जंगल सफाई, मलबा निस्तारण, रंगाई पुताई के काम होंगे -पीडब्ल्यूडी के

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 7 Dec 2024 07:49 PM
share Share
Follow Us on

तैयारी -नाला सफाई, जंगल सफाई, मलबा निस्तारण, रंगाई पुताई के काम होंगे

-पीडब्ल्यूडी के सिविल इंजीनियरों ने प्रस्ताव पर दी मंजूरी, जारी किया टेंडर

फैक्ट

-बारिश के पहले पूरे करने होंगे सभी काम, 46 लाख रुपये खर्च का बजट

-10 दिसंबर को पूरी होगी टेंडर प्रक्रिया, इसी माह से शुरू करना होगा काम

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता

लखनऊ की जर्जर कालोनियों में रहने वालों के लिए राहत की खबर है। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता की ओर से शहर के तीन आवासीय कालोनियों के अलावा जेल रोड स्थित 21 और कालोनियों को सूचीबद्ध करते हुए संवारने की तैयारी है। इसके लिए तीन आवासीय कालोनियों में करीब 12 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। टेंडर प्रक्रिया 26 नवंबर को पूरी हो गई है।

जेल रोड की कालोनियों पर 46 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इन कालोनियों में सुधार के लिए 10 दिसंबर तक टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसी माह से मरम्मत कार्य शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता सिविल की ओर से प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए टेंडर जारी कर दिया गया हैं। टेंडर के जरिए कार्यदायी संस्था को बारिश के पहले सभी आवासीय कालोनियों की मरम्मत से लेकर सफाई का काम करना होगा।

इंदिरानगर समेत तीन कालोनियां और शामिल की गईं

पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अनुरक्षण खंड की ओर से सिविल कार्य कराने के लिए तीन और कालोनियों को संवारा जाएगा। इनमें इंदिरानगर समेत विष्णुपुरी और गुलिस्तां कालोनी की दो-दो जगहों पर जीर्णोद्वार और सुधारीकरण का कार्य होगा। इन कालोनियों के मरम्मत कार्य पर करीब 12 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। टेंडर प्रक्रिया 26 नवंबर को पूरी होने के बाद मरम्मत कार्य जल्द शुरू होगा।

डेढ़ दशक पहले लोनिवि ने बनाई थीं कालोनियां

लखनऊ शहर में लोनिवि की डेढ़ दर्जन से ज्यादा आवासीय कालोनियां हैं। इन कालोनियों की जर्जर स्थिति को लेकर कई बार पत्राचार किया गया। बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ। इस मामले में सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के लिए पीडब्ल्यूडी ने जर्जर कालोनियों की स्थिति का पता लगाते हुए सुधार की दिशा में कदम बढ़ा दिया हैं। उम्मीद है अगले तीन माह में सभी चिन्हित कालोनियां सुधार जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें