ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपुलवामा हमला: मंत्री ब्रजेश पाठक ने शहीद परिवारों के सम्मान में दिया एक माह का वेतन

पुलवामा हमला: मंत्री ब्रजेश पाठक ने शहीद परिवारों के सम्मान में दिया एक माह का वेतन

विधायी एवं न्याय,अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत एवं राजनीतिक पेंशन मंत्री ब्रजेश पाठक ने  पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के सम्मान में अपना एक माह का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया है।...

पुलवामा हमला: मंत्री ब्रजेश पाठक ने शहीद परिवारों के सम्मान में दिया एक माह का वेतन
प्रमुख संवाददाता ,लखनऊ। Sun, 17 Feb 2019 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

विधायी एवं न्याय,अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत एवं राजनीतिक पेंशन मंत्री ब्रजेश पाठक ने  पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के सम्मान में अपना एक माह का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने अधीन विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों और सरकारी वकीलों से भी अपना एक दिन का वेतन अशंदान के तौर पर देने का अनुरोध किया है।

 उन्होंने कहा कि यह हमारी तरफ से देश के वीरों के शौर्य और उनकी निष्ठा का सम्मान होगा। श्री पाठक ने कहा कि देश आज अभूतपूर्व स्थिति से गुजर रहा है। देश की रक्षा के लिए हमारे 40 जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। नापाक पड़ोसी के कायराना हमले के खिलाफ पूरा देश आक्रोशित है और दुख में है।

हमारे अर्धसैनिक बलों के जवानों ने जो शहादत दी है, उसका कोई मूल्य नहीं हो सकता। इस घड़ी में प्रत्येक देशवासी अपनी भावनायें या योगदान अपनी हैसियत के अनुसार कर रहा है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें