ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसिपाही भर्ती परीक्षा पर नजर रखेंगी एसटीएफ समेत कई एजेंसियां

सिपाही भर्ती परीक्षा पर नजर रखेंगी एसटीएफ समेत कई एजेंसियां

प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालय

सिपाही भर्ती परीक्षा पर नजर रखेंगी एसटीएफ समेत कई एजेंसियां
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 14 Jun 2018 09:16 PM
ऐप पर पढ़ें

दो दिनों की लिखित परीक्षा में शामिल होंगे 22 लाख से ज्यादा अभ्यर्थीप्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालयपुलिस व पीएसी में सिपाही पद पर भर्ती के लिए 18 व 19 जून को होने वाली लिखित परीक्षा पर एसटीएफ समेत कई एजेंसियां नजर रखेंगी। परीक्षा में कोई भी गड़बड़ी होने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।यह बातें गुरुवार को प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों व पुलिस कप्तानों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार व डीजीपी ओपी सिंह ने कहीं। दोनों ने परीक्षा के संबंध में सभी जरूरी तैयारियां समय से पूरी कर लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान विशेष सतर्कता बरतते हुए पर्याप्त सुरक्षा-व्यवस्था की जाए। साथ ही स्थानीय अभिसूचना तंत्र को विशेष रूप से सक्रिय व सतर्क रखा जाए। अफवाहों पर विशेष ध्यान रखा जाए ताकि शांति व्यवस्था की कोई स्थिति उत्पन्न न होने पाए। इस दौरान परीक्षा कराने वाली एजेंसी ने एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया कि कैसे परीक्षा की शुचिता व पवित्रता बनाए रखी जाएगी। इस दौरान सचिव गृह भगवान स्वरूप व आईजी एसटीएफ अमिताभ यश भी मौजूद रहे। नागरिक पुलिस में सिपाही (पुरुष/महिला) एवं पीएसी में सिपाही के पदों पर सीधी भती-2018 की आफलाइन लिखित परीक्षा 18 व 19 जून को 56 जिलों में 860 सेंटरों पर आयोजित की जाएगी। तैयारियों के मुताबिक एक पाली में 5.69 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इस तरह दो दिनों में 22 लाख अभ्यर्थियों के परीक्षा में शामिल होने की संभावना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें