देवस्थल का खंभा गिराए जाने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
रहीमाबाद के खडौहा गांव में मंगलवार को ग्रामीणों ने देवस्थल के खंभा गिराए जाने पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने कब्जा करने की नियत से अर्धनिर्मित मंदिर का चबूतरा और खंभा तोड़...
रहीमाबाद। देवस्थल के खंभा गिराए जाने से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को खडौहा गांव में प्रदर्शन किया। बांक पंचायत के खडौहा मजरे में अर्धनिर्मित मंदिर मक्का दास देवस्थल पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। भारतीय किसान मजदूर यूनियन (दशहरी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव की अगुवाई में तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि सैकड़ों सालों से इस जमीन पर पूजा, कीर्तन सहित धार्मिक आयोजन होते आए हैं । अर्धनिर्मित मंदिर के पास चबूतरा और खंभे बनाए गए थे। ग्रामीणों का आरोप है कि खडौहा गांव के कुछ लोगों द्वारा कब्जा करने की नियत से जमीन को ट्रैक्टर से समाधि उखाड़ते हुए चबूतरा व खंभा तोड़ दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।