ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊअमीनाबाद शनिदेव मंदिर के पुजारी पर हमले का विरोध

अमीनाबाद शनिदेव मंदिर के पुजारी पर हमले का विरोध

 - मंदिर के बाबा ने सर्मथकों के साथ एसीपी कैसरबाग को मांग पत्र सौंपा अमीनाबाद शनिदेव मंदिर के पुजारी पर हमले का...

अमीनाबाद शनिदेव मंदिर के पुजारी पर हमले का विरोध
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 11 Nov 2022 06:35 PM
ऐप पर पढ़ें

 - मंदिर के बाबा ने सर्मथकों के साथ एसीपी कैसरबाग को मांग पत्र सौंपा 

लखनऊ। संवाददाता 

अमीनाबाद मोहन मार्केट स्थित  श्रीश्री 108 ब्रम्हेश्वर महादेव शनिदेव मंदिर सर्व धर्म जनसेवा कल्याण समिति के अध्यक्ष व मुख्य पुजारी महंत बाबा श्याम ने शुक्रवार को एसीपी कैसरबाग को मांग पत्र दिया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में मंदिर और पुजारी की सुरक्षा की मांग की है। मंदिर परिसर में प्रदर्शन करते हुए बाबा श्याम और उनके समर्थकों ने स्थानीय रसूख वाले दुकानदारों और उनके कर्मचारियों पर मारपीट, गाली गालौज का आरोप लगाया है। बाबा श्याम ने मांग की कि आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई हो। एसीपी ने जांच कर जल्द आरोपियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। 

बाबा श्याम का आरोप है कि  31 अक्टूबर को कुछ दबंग व धनाढ्य दुकानदारों ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर विशाल व पूजित (ब्रम्हदेव बाबा) पीपल वृक्ष के नीचे अभेद रूप से शौचालय व मूत्रालय का निर्माण का विरोध किया था। आरोप है कि उसी दौरान वीडियो रिकार्डिंग करते समय मंदिर सेवकों पर आरोपियों ने गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी। हमला बोला। इस घटना का प्रार्थना पत्र अमीनाबाद कोतवाली प्रभारी को दिया गया था, लेकिन आज तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि कुछ रसूखदार दुकानदारों की वजह से अमीनाबाद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।  प्रदर्शन व ज्ञापन के दौरान बाबा महादेव अखिल भारत हिन्दू महासभा (अध्यक्ष संतसभा) बाबा पवन दास, सर्वतोभद पुजारी पुरोहित महासंघ के बाबा हनुदास, गौरव वर्मा, मनीष महाजन, मनोज रावत, मोहित मिश्रा और चौधरी अनिल राज मौजूद रहे। 

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े