बांग्लादेश में हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन
Lucknow News - मोहनलालगंज में हिंदू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के सदस्यों ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन किया। ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने कालेबीर बाबा मंदिर परिसर में एकत्र होकर भारत सरकार...

मोहनलालगंज। संवाददाता बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मंगलवार को मोहनलालगंज में हिंदू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के सदस्यो ने प्रदर्शन किया। ट्रस्ट के सदस्यो ने भारत सरकार को सम्बोधित ज्ञापन तहसील अधिकारियों को सौंपा। हिंदू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के कार्यकर्ता ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा की अगुवाई में कालेबीर बाबा मंदिर परिसर में एकत्र हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश विरोधी नारे लगाये। प्रदर्शन कर रहे कार्यकताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शन कर रहे लोग मंदिर से तहसील पहुंचे और अधिकारियों को दिए ज्ञापन में भारत सरकार से मांग की वह बांग्लादेश के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करते हुए हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।