Protest Against Atrocities on Hindus in Bangladesh at Shri Shri Gaur Radha Krishna Temple बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ वैश्य समाज ने किया प्रदर्शन, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsProtest Against Atrocities on Hindus in Bangladesh at Shri Shri Gaur Radha Krishna Temple

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ वैश्य समाज ने किया प्रदर्शन

Lucknow News - रविवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बांसमंडी स्थित श्रीश्री गौर राधा कृष्ण मंदिर के बाहर प्रदर्शन किया गया। महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर एस हलवासिया ने केंद्र सरकार से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 29 Dec 2024 07:53 PM
share Share
Follow Us on
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ वैश्य समाज ने किया प्रदर्शन

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ रविवार को बांसमंडी स्थित श्रीश्री गौर राधा कृष्ण मंदिर के बाहर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन ने प्रदर्शन किया। इससे पहले मंदिर में प्रार्थना सभा आयोजित हुई। महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा (संगठन) आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर एस हलवासिया के नेतृत्व में वैश्य समाज के लोगों ने भजन कीर्तन किया। वहीं समाज के लोगों ने केंद्र सरकार से बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की हत्या, हमलों व अत्याचारों को रोकने और उनकी सुरक्षा की मांग की। इस दौरान सुधीर एस हलवासिया ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या, महिलाओं, बहन-बेटियों के साथ अमानवीय अत्याचार हो रहा है। उनकी संपत्तियों, मकानों-दुकानों को लूटा जा रहा है और मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, यह एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। संगठन के प्रदेश महामंत्री शैलेंद्र अग्रहरि ने बांग्लादेश में हिंदू और उनकी महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को पूर्ण रूप से बंद किये जाने की मांग की। इस दौरान प्रदेश महामंत्री अमित गुप्ता, महिला संभाग की प्रदेश अध्यक्ष शिवानी मातनहेलिया, दीपू जायसवाल, शिवम बरनवाल, प्रमोद अग्रहरी, रूपाली गुप्ता, डॉ डीसी गुप्ता, रोशनी, अनुपमा अग्रहरि, आकाश दीप गुप्ता, रमेश चंद्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।