ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबड़ी लालकुर्ती में सम्पत्तियों का मिलेगा मालिकाना हक

बड़ी लालकुर्ती में सम्पत्तियों का मिलेगा मालिकाना हक

लीज नवनीकरण प्रक्रिया जल्द शुरू होने का रक्षामंत्री ने दिया आश्वासन बड़ी लालकुर्ती में सम्पत्तियों का मिलेगा मालिकाना...

बड़ी लालकुर्ती में सम्पत्तियों का मिलेगा मालिकाना हक
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 28 Sep 2020 08:23 PM
ऐप पर पढ़ें

लीज नवनीकरण प्रक्रिया जल्द शुरू होने का रक्षामंत्री ने दिया आश्वासनलखनऊ। प्रमुख संवाददाताछावनी क्षेत्र के बड़ी लालकुर्ती में 166 मकान में रह रहे लोगों को जल्द मालिकाना हक मिल जाएगा। वर्ष 1961 में समाप्त हुई लीज का बहुत जल्द नवीनीकरण होगा। 10-15 दिनों में प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसका आश्वासन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को छावनी परिषद की उपाध्यक्ष रूपा देवी व प्रतिनिधि मंडल को दिया है। दरअसल यह मकान बंटवारे के दौरान पाकिस्तान गए लोगों ने अपने नजदीकियों के हवाले छोड़ दिया था। वर्ष 1961 में लीज समाप्त होने के बाद राष्ट्रपति के आदेश पर भवनों की नीलामी हुई। मकानों में रह रहे लोगों ने उसे नीलामी में खरीद लिया। उस वक्त लीज का नवीननीकरण नहीं हुआ था। वर्ष 2009 में रक्षा सम्पदा विभाग से भवन खाली करने का नोटिस पहुंचने के बाद लोगों की बैचैनी बढ़ी। दस्तावेज दिखाए गए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। छावनी परिषद की उपाध्यक्ष रूपा देवी ने रक्षामंत्री बनने के बाद राजनाथ सिंह से फरियाद की थी। सोमवार को प्रतिनिधि मंडल के साथ दिल्ली में मुलाकात के दौरान रक्षामंत्री ने आश्वस्त किया कि सभी अड़चने दूर कर दी गई हैं। बहुत जल्द लीज की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके अलावा कैंटोंमेंट हास्पिटल में चिकित्सकों की कमी को दूर करने, अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था, ओटी की सुविाधा, छावनी परिषद में मृतक आश्रितों को नौकरी, आर्मी से सेवा शुल्क के रूप में बकाया 130 रुपए बकाए का भुगतान, डाकखाना का विस्तार आदि की भी मांग की है। छावनी परिषद अधिनियम सरल बनाया जाएप्रतिनिध मंडल ने 62 छावनियों के अधिनियम को सरल बनाने की मांग की। कहा कि अंग्रेजों के जमाने का कानून अब अव्यावहारिक हो चुका है। यह अब लोगों के मुसीबत का कारण बन चुका है। राजनाथ सिंह ने कहा कि लोगों के राहत के लिए इसपर भी जल्द फैसला होगा। प्रतिनिधि मंडल में पार्षद संजय दयाल, रीना सिंघनीय, पूर्व पार्षद मो. अश्फ़ाक कुरैशी, सदर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतवीर सिंह राजू शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें