ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊआश्रितों को बसाने के दिए निर्देश

आश्रितों को बसाने के दिए निर्देश

राज्य मुख्यालय। महिला एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रो रीता बहुगुणा जोशी ने गुरुवार को कैंट में रेलवे लाइन के विस्तारीकरण के कारण विस्थापित हुए परिवारों और पटरी दुकानदारों की समस्याओं के निराकरण के लिए ...

आश्रितों को बसाने के दिए निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 14 Jun 2018 07:56 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालय

महिला एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रो रीता बहुगुणा जोशी ने गुरुवार को कैंट में रेलवे लाइन के विस्तारीकरण के कारण विस्थापित हुए परिवारों और पटरी दुकानदारों की समस्याओं के निराकरण के लिए उप जिलाधिकारी सदर, नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ व मण्डल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे, लखनऊ की तरफ से आए वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में प्रो. जोशी ने कहा कि आश्रयस्थल और रोजी-रोटी व्यक्ति की मूलभूत आवश्कता है इसलिए बड़ी योजनाओं को पूरा करते समय अधिकारी ध्यान रखें कि छोटे-छोटे संसाधनों में गुजर-बसर कर रहे परिवारों को निराश्रित न करें। उन्होंने अतिक्रमण हटाने के दौरान आश्रयहीन हो गए परिवारों और पटरी दुकानदारों को विकल्प स्वरुप कहीं और स्थान उपलब्ध कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि निराश्रित हो गए परिवारों को यथाशीघ्र अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें