ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ19 डिपो में निजी फर्म बसों की मरम्मत करेगी

19 डिपो में निजी फर्म बसों की मरम्मत करेगी

उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम धीरे-धीरे निजीकरण की तरफ बढ़ने लगा है। इस क्रम में लखनऊ के अवध बस डिपो समेत प्रदेश के 19 डिपो में बसों के मरम्मत की...

19 डिपो में निजी फर्म बसों की मरम्मत करेगी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 22 Oct 2023 08:01 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम धीरे-धीरे निजीकरण की तरफ बढ़ने लगा है। इस क्रम में लखनऊ के अवध बस डिपो समेत प्रदेश के 19 डिपो में बसों के मरम्मत की जिम्मेदारी प्राइवेट फर्म को दे दी गई है। हाल में निदेशक मंडल की बैठक में इस पर मुहर लगा दी गई। अब 19 क्षेत्र के एक-एक डिपो में बसों की मरम्मत की जिम्मेदारी आउटसोर्स से होगी।

लखनऊ क्षेत्र के अंतर्गत एसी जनरथ बसों का हब अवध बस डिपो की जिम्मेदारी प्राइवेट फर्म संभालेगी। अब एसी बसों का मेंटेनेंस परिवहन निगम कर्मचारियों के बजाय प्राइवेट कर्मचारी करेंगे। गर्मी में अक्सर एसी जनरथ बसें बीच रास्ते खराब होने या फिर एसी न चलने की यात्रियों की शिकायतें आती रही थीं, ऐसे में एसी जनरथ बसों की मरम्मत निजी हाथों को सौंप दी गई है।

इन बस डिपो की निगरानी निजी हाथों में

लखनऊ का अवध डिपो, अयोध्या का सुल्तानपुर डिपो,• प्रयागराज का जीरो रोड, आजमगढ़ का बलिया डिपो, गोरखपुर का देवरिया डिपो, • वाराणसी का कैंट डिपो, चित्रकूट का बांदा डिपो,• देवीपाटन का बलरामपुर डिपो,• आगरा का ताज डिपो,• गाजियाबाद का साहिबाबाद डिपो,• मेरठ का सोहराब गेट डिपो,• सहारनपुर का छुटमलपुर डिपो, अलीगढ़ का एटा डिपो, मुरादाबाद का नजीबाबाद डिपो,• बरेली का बदायूं डिपो,• हरदोई का हरदोई डिपो,• इटावा का इटावा डिपो, कानपुर का विकास नगर डिपो और• झांसी का झांसी डिपो शामिल हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े