Prime Minister s Jan Aushadhi Centers in Government Hospitals Halted Patients Face High Medicine Costs सरकारी अस्पतालों में आठ औषधि केंद्र बंद, तीन केंद्र में पूरी दवाएं नहीं, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPrime Minister s Jan Aushadhi Centers in Government Hospitals Halted Patients Face High Medicine Costs

सरकारी अस्पतालों में आठ औषधि केंद्र बंद, तीन केंद्र में पूरी दवाएं नहीं

Lucknow News - सरकारी अस्पतालों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पूरी तरह से बंद हैं। मरीजों को सस्ती दवाएं नहीं मिल रही हैं और उन्हें महंगी दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं। हालाँकि, अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 27 Dec 2024 08:33 PM
share Share
Follow Us on
सरकारी अस्पतालों में आठ औषधि केंद्र बंद, तीन केंद्र में पूरी दवाएं नहीं

सरकारी अस्पतालों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का संचालन पूरी तरह से ठप चल रहा है। करीब एक माह से इन केंद्रों पर मरीजों को सस्ती दवाएं नहीं मिल पा रही हैं। लगातार मरीज केंद्र पर पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें बैरंग लौटना पड़ रहा है। ऐसे में मरीजों को मेडिकल स्टोर से महंगी दवाएं खरीदना पड़ रहा है। जिम्मेदार अफसरों का दावा है कि जल्द ही सभी जगह पर औषधि केंद्रों का संचालन सही तरीके से होने लगेगा। नई टेंडर प्रक्रिया की वजह से कुछ देरी जरूर हो रही है। 30 से 70 फीसदी सस्ती मिलती हैं दवाएं

राजधानी में 11 सरकारी अस्पतालों में जन औषधि केंद्र बने हुए हैं। बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु, बीआरडी महानगर, ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल, राम सागर मिश्र अस्पताल, रानीलक्ष्मीबाई संयुक्त अस्पताल, मोहनलालगंज और गोसाईंगंज सीएचसी, केजीएमयू, लोहिया समेत अन्य अस्पतालों में यह केंद्र बने हुए हैं। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों पर जेनेरिक और सस्ती दवाएं मरीजों को उपलब्ध कराई जाती है। यह दवाएं 30 से 70 फीसदी तक सस्ती होती हैं। नवंबर से केंद्रों पर ताला लटक रहा है। इन केंद्रों से रोजाना करीब 18 से 20 हजार मरीज दवाएं खरीदते रहे हैं। इन दिनों मरीजों को सस्ती दर पर दवाएं नहीं मिल पा रही हैं।

तीन का संचालन शुरू, लेकिन पूरी दवाएं नहीं

साचीज ने नई कंपनी से केंद्रों का संचालन करने का करार किया है। इस वजह से अभी सभी केद्रों का संचालन नहीं किया जा रहा है। दो दिन से तीन प्रमुख अस्पताल बलरामपुर, सिविल और लोकबंधु अस्पताल में केंद्र खुल तो गए हैं, लेकिन इन अस्पतालों में मरीजों को पूरी दवाएं नहीं मिल पा रही हैं। चंद दवाएं ही मिल रही हैं। कई मरीज शुक्रवार को अस्पताल पहुंचे, लेकिन उन्हें काउंटर से यह कहकर लौटा दिया गया कि दवा नहीं है। इन तीन अस्पतालों के अलावा आठ अस्पतालों में औषधि केंद्रों का संचालन नहीं शुरू हो सका है।

जल्द खुलेंगे केंद्र

ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसपी ​सिंह ने बताया जन औषधि केंद्र अभी खुल नहीं सका है। महानगर बीआरडी अस्पताल के सीएमएस डॉ. रंजीत दी​क्षित ने बताया अभी अस्पताल में औषधि केंद्र खुलने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही केंद्र खुल जाएगा। साचीज के अफसरों का कहना है कि करीब एक सप्ताह में सभी अस्पतालों में जन औषधि केंद्र का संचालन शुरू हो जाएगा। नए टेंडर प्रक्रिया की वजह से केंद्र खुलने में थोड़ी देरी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।