Primary School Students Struggle with Math Questions During Mid-Term Exams गणित के सवालों में उलझे प्राइमरी का बच्चे, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPrimary School Students Struggle with Math Questions During Mid-Term Exams

गणित के सवालों में उलझे प्राइमरी का बच्चे

Lucknow News - लखनऊ में प्राइमरी स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा के दूसरे दिन बच्चों को गणित के प्रश्न पत्र हल करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। कक्षा दो और तीन के बच्चों ने पूर्ववर्ती संख्या, आरोही क्रम, और आकृति...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 24 Dec 2024 07:06 PM
share Share
Follow Us on
गणित के सवालों में उलझे प्राइमरी का बच्चे

गणित के सवालों में उलझे प्राइमरी का बच्चे -प्राइमरी स्कूलों में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा का दूसरा दिन

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता

प्राइमरी स्कूलों में चल रही अर्धवार्षिक परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को कक्षा दो और तीन के बच्चों को गणित का प्रश्न पत्र हल करने में खासी परेशानी उठानी पड़ी। बहुत से बच्चे बच्चों को पूर्ववर्ती संख्या, आरोही क्रम, तीन अंकों की सबसे छोटी संख्या, आकृति और जोड़ व घटाने के सवाल हल नहीं कर पाए। अन्य कक्षाओं के बच्चों को हिन्दी, विज्ञान और संस्कृत के सवाल भी कठिन लगे।

लखनऊ में 1618 प्राइमरी स्कूलों में पौने दो लाख बच्चे पंजीकृत हैं। 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक अर्ध वार्षिक परीक्षाएं चलेंगी।

परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को कक्षा एक और दो में गणित का प्रश्न पत्र था। जोड़,घटना, तीन अंकों की सबसे छोटी संख्या, आरोही क्रम, पैटर्न बदलने, आकृति आदि से जुड़े सवाल पूछे गए। कमजोर छात्रों को प्रश्न हाल करने में जूझे। वहीं कक्षा चार, पांच व छह में हिंदी और सात व आठ में विज्ञान के प्रश्न पत्र था। वहीं दूसरी पाली में कक्षा तीन से लेकर आठवीं तक संस्कृत की परीक्षा हुई। विज्ञान और संस्कृत के प्रश्न हल करने में समय लगा। काफी बच्चे पूरे सवाल हल नहीं कर पाए। बच्चों को संस्कृत पढ़ने में दिक्कतें हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।