ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकड़े सुरक्षा घेरे में रहेंगे राष्ट्रपति

कड़े सुरक्षा घेरे में रहेंगे राष्ट्रपति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दो दिवसीय यूपी दौरे के लिए गृह विभाग ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। राष्ट्रपति के रूप में उनके इस पहले दौरे पर सुरक्षा दस्ते में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों (सीपीएमएफ) की...

कड़े सुरक्षा घेरे में रहेंगे राष्ट्रपति
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 13 Sep 2017 07:43 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दो दिवसीय यूपी दौरे के लिए गृह विभाग ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। राष्ट्रपति के रूप में उनके इस पहले दौरे पर सुरक्षा दस्ते में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों (सीपीएमएफ) की चार कंपनियां भी लगाई जाएंगी। बुधवार को शासन स्तर पर भी सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की गई। गृह विभाग के अनुसार राष्ट्रपति 14 व 15 सितम्बर को लखनऊ में रहेंगे। 15 सितम्बर को ही वह अपने गृह जनपद कानपुर भी जाएंगे। लखनऊ में उनकी सुरक्षा में जिले की पुलिस फोर्स के अलावा अतिरिक्त रूप से 8 एसपी, 12 एएसपी, 20 डीएसपी, 400 कांस्टेबल, 7 कंपनी पीएसी और 4 कंपनी सीपीएमएफ तैनात की जाएगी। इसी तरह कानपुर में सुरक्षा में अतिरिक्त रूप से 5 एसपी, 8 एएसपी, 12 डीएसपी, 3 कंपनी पीएसी व 4 कंपनी सीपीएमएफ तैनात की जाएगी। उधर बुधवार को मुख्य सचिव राजीव कुमार ने भी सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। इसमें कमिश्नर लखनऊ अनिल गर्ग, आईजी रेंज जेएन सिंह, डीएम कौशल राज शर्मा व एसएसपी दीपक कुमार भी मौजूद रहे। इससे पहले प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने राष्ट्रपति भवन के अफसरों के साथ समन्वय स्थापित कर राष्ट्रपति के दो दिनी यूपी दौरे के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें