ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रपति पद के लिए मतदान आज

कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रपति पद के लिए मतदान आज

राष्ट्रपति पद के लिए सोमवार को होने वाले चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। मतदान विधानभवन के तिलक हॉल में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।...

कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रपति पद के लिए मतदान आज
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 16 Jul 2017 07:47 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रपति पद के लिए सोमवार को होने वाले चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। मतदान विधानभवन के तिलक हॉल में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव अरुण कुमार मेहता को प्रेक्षक तथा निदेशक (विधि) विजय कुमार पांडेय को अपना विशेष प्रेक्षक नियुक्त किया है। पूरी निर्वाचन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। मतदाता द्वारा दिया गया मत पूरी तरह गोपनीय रहेगा और किसी भी पोलिंग एजेंट को दिखाया नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा सदस्य के मत का मूल्य 208 होगा तथा राज्यसभा व लोकसभा के सदस्यों के मत का मूल्य 708 है। मतदाता को अपनी पसंद के उम्मीदवार के समक्ष वरीयता क्रम 1 व 2 अंकों में अंकित करना होगा, शब्दों में नहीं। चुनाव की समाप्ति के बाद सील मतपेटिकाएं 17 जुलाई को रात्रि में हवाई जहाज से सहायक रिटर्निंग आफिसर द्वारा नई दिल्ली ले जाई जाएंगी। आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदाताओं को मतदेय स्थल के अंदर मोबाइल फोन एवं अन्य किसी प्रकार की पेन ले जाने की अनुमति नहीं है। उनके जमा करने की व्यवस्था सहायक रिटर्निंग आफिसर द्वारा की जाएगी। बैलेट पेपर में उम्मीदवार के नाम के आगे वरीयता आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए पेन द्वारा ही लिखा जाएगा। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने सहायक रिटर्निंग आफिसर को पेन मुहैया करा दी गई है। मतदेय स्थल के अंदर प्रत्याशियों का कोई एक अधिकृत प्रतिनिधि ही एक समय में उपस्थित हो सकता है। मतदाताओं की सुविधा के लिए ‘मतदान कैसे करें संबंधी पोस्टर भी लगाए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें