ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊआलमबाग बस अड्डे को चालू करने की तैयारी

आलमबाग बस अड्डे को चालू करने की तैयारी

राजधानी में प्रदेश के पहले पीपीपी मॉडल के बस अड्डे से जल्द ही बसें फर्राटा भरने लगेंगी। यह हाईटेक बस अड्डा बनकर पूरी तरह तैयार है। इसके लिए परिवहन विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने कई अफसरों की...

आलमबाग बस अड्डे को चालू करने की तैयारी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ ।Thu, 24 May 2018 01:38 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी में प्रदेश के पहले पीपीपी मॉडल के बस अड्डे से जल्द ही बसें फर्राटा भरने लगेंगी। यह हाईटेक बस अड्डा बनकर पूरी तरह तैयार है। इसके लिए परिवहन विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने कई अफसरों की कमेटी बनाई है। वह निरीक्षण करके पूरी रिपोर्ट प्रमुख सचिव को सौंपेंगे।
प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने बुधवार को एमडी गुरु प्रसाद को निर्देश दिए हैं कि वह अफसरों की टीम को आलमबाग भेजकर बस अड्डे से बस संचालन के संबंध में हर पहले की रिपोर्ट तैयार करके उन्हें अवगत कराये। टीम में लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अफसर शामिल किए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें