ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलखनऊ जंक्शन-मैलानी के बीच पैसेंजर ट्रेन दौड़ाने की तैयारी

लखनऊ जंक्शन-मैलानी के बीच पैसेंजर ट्रेन दौड़ाने की तैयारी

लखनऊ। निज संवाददाता

लखनऊ जंक्शन-मैलानी के बीच पैसेंजर ट्रेन दौड़ाने की तैयारी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 15 Jan 2020 07:46 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता पूर्वोत्तर रेलवे जल्द ही लखनऊ से मैलानी के लिए पैसेंजर ट्रेनें रवाना करेगा। इसमें लखनऊ जंक्शन से एक और डालीगंज से दो ट्रेनें चलाने की तैयारी है। इससे लखनऊ से मैलानी जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। ट्रेनें रास्ते में सीतापुर स्टेशनों पर रुकेंगी। इससे सीतापुर से मैलानी जाने वाले यात्रियों को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा। रेल अधिकारियों के मुताबिक गोमतीनगर पर पिट लाइन (ट्रेनों की मरम्मत) का काम पूरा होने के बाद पैसेंजर ट्रेन की सुविधा शुरू होगी। अभी लखनऊ जंक्शन से सीतापुर के बीच पैसेंजर ट्रेन की सुविधा यात्रियों को मिल रही है। रेलवे ने हाल ही में लखीमपुर तक ट्रेनों का विस्तार शुरू कर दिया है। आरवीएनएल (रेल विकास निगम लि.) ने सीतापुर से लखीमपुर तक विद्युतीकरण का काम कर रहा है। वहीं सीतापुर से मैलानी के रूट पर दोहरीकरण पूरा हो चुका है। विद्युतीकरण का काम भी दिसंबर तक पूरा हो जाएगा लेकिन इससे पहले रेलवे इस रूट पर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू कर देगा। रेल अधिकारियों ने गोमतीनगर पिट तैयार होने के बाद मैलानी तक ट्रेन दौड़ाने के लिए पैसेंजर ट्रेनों की समय सारिणी तैयार कर ली है। रेल अधिकारियों की मानें तो गोमतीनगर पिट तैयार होने के बाद ट्रेनों की मरम्मत का काम आसान हो जाएगा। इससे पहले पैसेंजर ट्रेन चलाना आसान नहीं होगा। इसके चलते पिट तैयार होने के बाद से ही मैलानी रूट पर संचालन शुरू होगा। ----------लखनऊ जंक्शन से मैलानी पैसेंजर सुविधा ट्रेन लखनऊ जंक्शन से सुबह 6.45 बजे छूटेगी और नौ बजे सीतापुर पहुंचेगी। यहां से 9.05 बजे ट्रेन छूटकर दोपहर 12.45 बजे मैलानी पहुंचेगी। डालीगंज से मैलानी पैसेंजर सुविधा पहली ट्रेन डालीगंज से तड़के चार बजे रवाना होगी और सुबह 7.05 बजे सीतापुर से छूटकर सुबह 10 बजे मैलानी पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन सुबह 10 बजे डालीगंज से चलेगी। यह ट्रेन दोपहर एक बजे से 1.05 बजे सीतापुर से छूटते हुए शाम चार बजे मैलानी पहुंचेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें