ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊएनबीआरआई में रोपे गए बहुमूल्य पौधे

एनबीआरआई में रोपे गए बहुमूल्य पौधे

राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई) वनस्पति उद्यान में सोमवार को बहुमूल्य नीम, नागकेसर, पिंक ट्रम्पेट, पारिजात आदि 100 पौधे रोपित किए गए। ये पौधे मानव जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी...

एनबीआरआई में रोपे गए बहुमूल्य पौधे
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 17 Jul 2017 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई) वनस्पति उद्यान में सोमवार को बहुमूल्य नीम, नागकेसर, पिंक ट्रम्पेट, पारिजात आदि 100 पौधे रोपित किए गए। ये पौधे मानव जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी हैं। पौधारोपण की शुरुआत सीडीआरआई के पूर्व निदेशक पद्मश्री डा. नित्यानंद ने की। इसके बाद सीडीआरआई के पूर्व निदेशक डा. वीपी कम्बोज, बायोटेक पार्क के पूर्व सीईओ डा. पीके सेठ, सीडीआरआई की निदेशक डा. मधु दीक्षित, एनबीआरआई पूर्व वैज्ञानिक डा. एससी शर्मा आदि ने पौधे रोपित किए। इस दौरान संस्थान के जेनेटिक ब्लाक के पास एक चन्दन वाटिका का उदघाटन किया गया। वाटिका में चन्दन के 10 पौधे लगाए गए। डा. कम्बोज ने कहा कि जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करने के लिए इस तरह के वृक्षारोपण अभियान की सख्त आवश्यकता है। एनबीआरआई के निदेशक प्रो. एसके बारिक ने सभी का आभार व्यक्त किया और उनके लगाए पौधों की समुचित देखभाल की अपील की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें