Prayagraj Kumbh Mela 2024 Lucknow Roads Get Revamped for Pilgrims शहर की गलियों, चौबारों से हाईवे तक महाकुंभ की झलक, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPrayagraj Kumbh Mela 2024 Lucknow Roads Get Revamped for Pilgrims

शहर की गलियों, चौबारों से हाईवे तक महाकुंभ की झलक

Lucknow News - प्रयागराज महाकुंभ मेले का आगाज सोमवार से हो गया है। लखनऊ की सड़कों को महाकुंभ के लिए सजाने का काम शुरू हो गया है। मुख्य हाईवे पर रंगाई-पुताई और चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। पांच करोड़ रुपये की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 13 Jan 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
 शहर की गलियों, चौबारों से हाईवे तक महाकुंभ की झलक

45 दिनों तक चलने वाला प्रयागराज महाकुंभ मेले का आगाज सोमवार से हो गया। इसी के मद्देनजर लखनऊ की सड़कों को संवारने काम भी शुरू हो गया। शहर की गलियों से लेकर दीवारों, चौबारों, पुलों के नीचे महाकुंभ से जुड़े चित्र बनाए जाएंगे। चित्र में महाकुंभ की झलक के साथ ही प्रयागराज आने के लिए लोगों का आमंत्रित किया जाएगा। शहर के मुख्य सड़कों के किनारे रंगाई-पुताई से लेकर सड़क चौड़ीकरण और पटरियों की मरम्मत के अलावा सड़क के गड्ढे भरने का काम शुरू हो गया है। प्रयागराज और अयोध्या हाईवे को सुधारने का काम तेजी से चल रहा है। इसी के मद्देनजर लखनऊ से विभिन्न हाईवे के बीच पांच मुख्य सड़कों को चिह्नित करके संवारने का काम शुरू हो गया।

लखनऊ से सटे पांच हाईवे पर महाकुंभ का अहसास होगा

पीडब्ल्यूडी ने प्रयागराज महाकुंभ के मद्देनजर लखनऊ के सटे हाईवे की पांच सड़कों को संवारने के लिए पांच करोड़ रुपये खर्च करेगा। इन सभी हाईवे से गुजरने वालों को महाकुंभ का अहसास कराया जाएगा। इनमें एयरपोर्ट से हजरतगंज, एयरपोर्ट से शहीदपथ, अवध चौराहा से वीआईपी मार्ग, लखनऊ से अयोध्या मार्ग और प्रयागराज मार्ग शामिल है। जहां सड़क चौड़ीकरण से लेकर रंगाई-पुताई का काम शुरू हो गया है। हर हाईवे पर महाकुंभ मेला का पोस्टर, झंडा लगाकर लोगों को प्रयागराज आने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।