ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊछावनी क्षेत्र में गोमती तट का सुन्दरीकरण हो

छावनी क्षेत्र में गोमती तट का सुन्दरीकरण हो

छावनी परिषद के उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ से छावनी परिषद की सीमा में पिपरा घाट से शहीद पथ तक तटबंध को सुंदरीकरण की मांग की है। इस संबंध में उनको ज्ञापन भी सौंपा...

छावनी क्षेत्र में गोमती तट का सुन्दरीकरण हो
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 25 Sep 2018 10:54 PM
ऐप पर पढ़ें

छावनी परिषद के उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ से छावनी परिषद की सीमा में पिपरा घाट से शहीद पथ तक तटबंध को सुंदरीकरण की मांग की है। इस संबंध में उनको ज्ञापन भी सौंपा है।

छावनी परिषद के उपाध्यक्ष ने कहा कि गोमती रिवर फ्रंट का सुंदरीकरण का काम पिपराघाट से बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा शहीद पथ तक सुंदरीकरण होने से छावनी क्षेत्र की जनता को लाभ मिल सकेगा। सुंदरीकरण के लिए सेना से अनापत्ति दिलाने व प्रदेश सरकार से बजट आवंटित कराने की मांग की है।

छावनी परिषद की बोर्ड बैठक में आमंत्रित

छावनी परिषद के उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को छावनी परिषद की बोर्ड बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। कहा कि बैठक में शामिल होने पर ही छावनी क्षेत्र की जनता की समस्याओं से अवगत हो सकेंगे और उसका स्थाई समाधान हो सकेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें