ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊचौक रामलीला में प्रभु श्रीराम ने किया अहिल्या का उद्धार

चौक रामलीला में प्रभु श्रीराम ने किया अहिल्या का उद्धार

Prabhu Shriram saved Ahalya at Chowk Ramlila

चौक रामलीला में प्रभु श्रीराम ने किया अहिल्या का उद्धार
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 12 Oct 2019 09:16 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाताहे पतित पावन राम अपनी चरण रज से अहिल्या का उद्धार करो, चरण रज पाकर तुम्हारी इसका बेड़ा पार हो, आपके चरणों से निश्चित अहिल्या उद्धार हो। ऋषि विश्वामित्र के आग्रह पर जैसे ही प्रभ राम ने शिलाखंड को छुआ वह शिला देखते ही देखते देवी अहिल्या में परिवर्तित हो गईं। इसके साथ ही प्रभुराम के जयकारे लगने लगे और आरती होने लगी। यह दृश्य है चौक के लोहिया पार्क में शनिवार को खेली गई रामलीला का।श्री पब्लिक बाल रामलीला समिति की ओर से अहिल्या उद्धार के साथ ही गंगावतरण, नगर भ्रमण और फुलवारी लीला का मंचन किया गया। ओमप्रकाश दीक्षित गोविन्द शर्मा और पंकज त्रिपाठी के संचालन में यह लीला 22 अक्टूबर तक चलेगी। शरद पूर्णिमा पर राधा कृष्ण झांकी के आज होंगे दर्शन समिति के महामंत्री राजकुमार वर्मा ने बताया कि इस बार 82 वां रामलीला महोत्सव का आयोजन हो रहा है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में रविवार को शरद पूर्णिमा के अवसर पर राधा कृष्ण की सुंदर झांकी प्रस्तुत की जाएगी। उसमें बीते चालीस वर्षों से खीर का भोग लगया जा रहा है। रविवार को रामलीला में धनुष यज्ञ, रावण संवाद, परशुराम लक्ष्मण संवाद और राम विवाह का मंचन होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें