ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊविद्युत आपूर्ति हुई बदहाल, 36 घंटे नहीं आयेगी बिजली

विद्युत आपूर्ति हुई बदहाल, 36 घंटे नहीं आयेगी बिजली

बीती रात आई तेज आंधी और तूफान से लालगंज की 33 केवीए तहसील पावर हाउस की लाइन टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे लालगंज की विद्युत सप्लाई 36 घंटे बाधित रहेगी। यह जानकारी देते हुए एसडीओ रोहित सिंह ने...

विद्युत आपूर्ति हुई बदहाल, 36 घंटे नहीं आयेगी बिजली
हिन्दुस्तान संवाद, लालगंज (रायबरेली)। Mon, 14 May 2018 02:57 PM
ऐप पर पढ़ें

बीती रात आई तेज आंधी और तूफान से लालगंज की 33 केवीए तहसील पावर हाउस की लाइन टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे लालगंज की विद्युत सप्लाई 36 घंटे बाधित रहेगी। यह जानकारी देते हुए एसडीओ रोहित सिंह ने बताया कि कनहा गांव के पास 33 केवीए की लाईन टूटकर एलटी लाइन पर गिर गई है इसे ठीक करने में लगभग 30 घंटे से अधिक समय लगेगा। 
उन्होंने बताया कि इसके अलावा क्षेत्र में कम से कम दो दर्जन से अधिक एलटी लाइन बर्बाद हो गई है जगह-जगह पोल टूटे पड़े है ठीक करने में समय लगेगा। कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें