Power Outage Scheduled in Indiranagar Ahiyabranpur Rajajipuram and More इंदिरानगर, अहिबरनपुर और राजाजीपुरम में आज बिजली गुल रहेगी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPower Outage Scheduled in Indiranagar Ahiyabranpur Rajajipuram and More

इंदिरानगर, अहिबरनपुर और राजाजीपुरम में आज बिजली गुल रहेगी

Lucknow News - सोमवार को इंदिरानगर, अहिबरनपुर, राजाजीपुरम और फैजुल्लागंज जैसे कई क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। एबीसी लाइन बिछाने, पोल बदलने और ट्रांसफार्मर की मरम्मत के कार्य किए जाएंगे। सुबह 9 बजे से शाम 5...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 29 Dec 2024 08:07 PM
share Share
Follow Us on
इंदिरानगर, अहिबरनपुर और राजाजीपुरम में आज बिजली गुल रहेगी

शहर में सोमवार को इंदिरानगर, अहिबरनपुर, राजाजीपुरम, फैजुल्लागंज सहित कई इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। आरडीएसएस योजना के तहत एबीसी लाइन बिछाने, जर्जर पोल बदले और ट्रांसफार्मर और फीडर में मरम्मत कार्य किया जाएगा। इंदिरानगर सेक्टर-25 उपकेंद्र के सेक्टर-20, 21 में एबीसी लाइन डालने का कार्य किया जाएगा। इससे सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बिजली सप्लाई गुल रहेगी। अहिबरनपुर उपकेंद्र के ब्रह्मनगर, श्रीपुरम और राजाजीपुरम ओल्ड उपकेंद्र के सी-ब्लॉक में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक आंशिक बिजली बंद रहेगी। वहीं कमता उपकेंद्र के मल्हौर फीडर व कूपर रोड उपकेंद्र के वीवीआईपी फीडर पर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक आंशिक बिजली बंद रहेगी। हनुमान सेतु उपकेंद्र के बाल्मीकि मार्ग फीडर सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बंद रहेगा। इससे हजरतगंज कोतवाली, फायर स्टेशन, कैपर रोड सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे। फैजुल्लागंज उपकेंद्र के गाजीपुर में भी बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।