Power Outage in Lucknow Major Areas Affected Including Gomtinagar and Aptron अंधेरे में डूबा लखनऊ! तीन लाख लोगों पर गहराया बिजली संकट, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPower Outage in Lucknow Major Areas Affected Including Gomtinagar and Aptron

अंधेरे में डूबा लखनऊ! तीन लाख लोगों पर गहराया बिजली संकट

Lucknow News - राजधानी में गुरुवार को  बिजली संकट गहराने वाला है।  गोमतीनगर विस्तार, अपट्रॉन, अहिबरनपुर, जानकीपुरम सहित कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप रहेगी। इस दौरान करीब तीन लाख आबादी प्रभावित रहेगी।

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 17 Sep 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
अंधेरे में डूबा लखनऊ! तीन लाख लोगों पर गहराया बिजली संकट

लखनऊ में बिजली संकट गहराने वाला है। राजधानी में गुरुवार को गोमतीनगर विस्तार, अपट्रॉन, अहिबरनपुर, जानकीपुरम सहित कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप रहेगी। इस दौरान बिजली उपकेंद्रों में ट्रांसफार्मर व फीडर में मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस दौरान करीब तीन लाख आबादी प्रभावित रहेगी। पिछले कई दिनों से राजधानी में बिजली संकट से लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं।

अपट्रॉन उपकेंद्र के भवानीगंज, गणेशपुरी कॉलोनी, भूसे वाली गली में बुधवार को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली गुल रहेगी। आईटीआई उपकेंद्र के विष्णुपुरी कॉलोनी, चर्च रोड पर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक लोगों को पॉवर कट का सामना करना पड़ेगा। गोमतीनगर विस्तार सेक्टर-एक उपकेंद्र के लक्ष्मी मार्केट, पटेल पुरम, जुरासिक पार्क, सुलभ आवास सेक्टर-एक में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली गुल रहेगी।

इसी के साथ अहिबरनपुर उपकेंद्र के आदर्शपुरम और महिला छात्रावास में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बिजली नहीं आएगी । न्यू कैंपस उपकेंद्र के इंद्रपुरी, भिठौली, न्याय विहार, अहलादपुर, कमलाबाद बधौली, दिनकरपुर व विजयपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली आपूर्ति थप रहेगी। इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के सेक्टर-एच में सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी। गऊघाट उपकेंद्र के इकबाल नगर में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बिजली बाधित रहेगी।लोगों को बिजली संकट के कारण पानी की किल्लत का भी सामना करना पड़ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।