मॉडल सिटी में ट्रांसफार्मर खराब, रातभर अंधेरा
Lucknow News - लेसा के एफसीआई उपकेंद्र में एक ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से रातभर बिजली ठप रही। स्थानीय निवासियों ने अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। सुबह बिजली बहाल होने के बाद भी बार-बार...

लेसा के एफसीआई उपकेंद्र के मॉडल सिटी में सोमवार रात एक बजे ट्रांसफार्मर खराब हो गया। इससे बड़े इलाके में रात भर बिजली ठप हो गई। वहीं सुबह पानी का संकट खड़ा हो गया। परेशान उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र से लेकर अधिकारियों तक सम्पर्क साधा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। स्थानीय निवासी जयेश यादव, भाईया लाल, छोटू, रवि और राहुल ने बताया कि क्षेत्र में कम क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा है। कई बार जूनियर इंजीनियर, एसडीओ, एक्सईएन से शिकायत की गई, लेकिन नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया और न क्षमता वृद्धि की गई। हालांकि सुबह बिजली चालू हुई, लेकिन फिर चली गई।
यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा। वहीं दुबग्गा डिवीजन के एक्सईएन विशाल वर्मा ने बताया कि तकनीकी कारणों से बिजली बाधित हुई। वहीं शाम सात बजे उतरेठिया न्यू उपकेंद्र ब्रेकडाउन हो गया। इससे तेलीबाग, रायबरेली रोड सहित कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। कर्मचारियों ने पीजीआई उपकेंद्र से बिजली चालू की लेकिन ओवरलोडिंग के कारण मालक फीडर की रोस्टिंग करनी पड़ी। बीकेटी के साढ़ामऊ उपकेंद्र की दोपहर तीन बजे बिजली गुल हो गई। हालांकि कर्मचारियों ने कुछ देर बाद बिजली बहाल कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




