ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबिजली संकट 15 अक्टूबर तक बना रहेगा

बिजली संकट 15 अक्टूबर तक बना रहेगा

मुख्य सचिव राजीव कुमार ने सोमवार को प्रदेश में विद्युत आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान पॉवर कार्पोरेशन ने बताया कि मौसम में गर्मी के कारण बिजली की मांग बढ़ी हुई है। मांग व आपूर्ति का अनुपात...

बिजली संकट 15 अक्टूबर तक बना रहेगा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 25 Sep 2017 11:04 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्य सचिव राजीव कुमार ने सोमवार को प्रदेश में विद्युत आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान पॉवर कार्पोरेशन ने बताया कि मौसम में गर्मी के कारण बिजली की मांग बढ़ी हुई है। मांग व आपूर्ति का अनुपात सही न हो पाने के कारण 15 अक्टूबर तक बिजली संकट बना रहेगा। पॉवर कार्पोरेशन के अफसरों ने बैठक में बताया कि कोयले की कमी के कारण प्रदेश में बिजली का उत्पादन भी घटा है। बारिश के कारण कोयले की आपूर्ति प्रभावित हुई है, क्योंकि खदानों से कोयला निकालने का कार्य बाधित हुआ है। प्रदेश में झारखंड समेत कुछ राज्यों से कोयले की आपू्र्ति होती है। मुख्य सचिव ने बैठक में कहा कि बिजली की उपलब्धता बढ़ाने के लिए अन्य स्रोतों का भी इस्तेमाल किया जाए। बैठक में प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार के अलावा पॉवर कार्पोरेशन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें