ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबिजली दरों पर जन सुनवाई कानपुर में आज

बिजली दरों पर जन सुनवाई कानपुर में आज

- नियामक आयोग के अध्यक्ष जनता से लेंगे सुझाव बिजली की दरें क्या होनी चाहिए? अगर आप चाहें तो अपनी राय दे सकते हैं। बुधवार को कानपुर से उप्र नियामक आयोग जनसुनवाई शुरू करेगा। इसमें बिजली दरों पर जनता...

बिजली दरों पर जन सुनवाई कानपुर में आज
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 19 Sep 2017 09:52 PM
ऐप पर पढ़ें

- नियामक आयोग के अध्यक्ष जनता से लेंगे सुझाव बिजली की दरें क्या होनी चाहिए? अगर आप चाहें तो अपनी राय दे सकते हैं। बुधवार को कानपुर से उप्र नियामक आयोग जनसुनवाई शुरू करेगा। इसमें बिजली दरों पर जनता की सीधी राय ली जाएगी। इसमें दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम और केस्को के उपभोक्ता अपनी राय दे सकते हैं। विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष एसके अग्रवाल कानपुर के मर्चेंट आफ चेम्बर के हाल में बुधवार सुबह से सुनवाई शुरू करेंगे। इस दौरान पॉवर कारपोरेशन के अधिकारी भी शामिल होंगे। कानपुर के अलावा आगरा, मैनपुरी, इटावा, मथुरा सहित दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के अधीन आने वाले जिलों के उपभोक्ता सीधे इसमें शामिल होकर अपनी बात और सुझाव रख सकते हैं। इसमें उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा भी अपनी बात रखेंगे। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को अपनी राय रखने के लिए आगे आना चाहिए ताकि बिजली कंपनियां मनमाने ढंग से बिजली दरों को न बढ़ा सकें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें