ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपूना पैक्ट से है दलितों की सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक तरक्की की बुनियाद

पूना पैक्ट से है दलितों की सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक तरक्की की बुनियाद

लखनऊ। दलितों की सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक तरक्की की बुनियाद पूना पैक्ट से है। इस पैक्ट ने दलितों के पुनर्रुद्धार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सोमवार को भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहेब डा. भीमराव...

पूना पैक्ट से है दलितों की सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक तरक्की की बुनियाद
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 24 Sep 2018 08:02 PM
ऐप पर पढ़ें

निज संवाददातालखनऊ। दलितों की सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक तरक्की की बुनियाद पूना पैक्ट से है। इस पैक्ट ने दलितों के पुनर्रुद्धार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सोमवार को भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर महासभा की ओर से पूना पैक्ट दिवस पर आयोजितक सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति खेमकरन ने ये विचार रखे। विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद ने पूना पैक्ट के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह बाबा साहब का ही त्याग है कि दलित समाज सम्मानपूर्वक समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना स्थान बनाए हुए है। बाबा साहब के सामने विवशता थी कि उन्होंने पूना पैक्ट पर हस्ताक्षर कर महात्मा गांधी को जीवनदान दिया। सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे प्रो. राम नरेश चौधरी ने पूना पैक्ट पर विस्तार से प्रकाश डाला।बतौर मुख्य वक्ता प्रो. सुदर्शन वर्मा ने कहा कि दलितों व पिछड़ों को दासता व गुलामी से मुक्त कर उन्हें लोकतांत्रिक अधिकार दिलाने की दिशा में पूना पैक्ट का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। देश इस दिशा में आगे बढ़ा है और बहुत आगे बढ़ने की आवश्यकता है जिससे देश में समता, न्याय, बन्धुता का भाव सभी देशवासियों में उत्पन्न हो सके। यही पूना पैक्ट की सही मंशा है। आदि हिंदू आन्दोलन के प्रवर्तक स्वामी अछूतानंद हरिहर के नाती मोहन सिंह बंसल ने कहा कि पूना पैक्ट से आज दलित समाज को हर क्षेत्र में सामान्य भागीदारी मिल रही है। सेमिनार में डा. लालजी प्रसाद निर्मल, राज्यमंत्री, बीना मौर्या, अमर नाथ प्रजापति, डा. सत्यादोहरे, जगत नारायन, पन्ना लाल डीआईजी स्टैंप, विक्रम सुमन, आरवाई यादव, होरीलाल, सुरेश चंद्र, अर्जुनदेव भारती, श्याम कुमार, विरेन्द्र कुमार मौर्य, कौलेश्वर प्रियदर्शी आदि ने अपने विचार रखे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें